×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सोशल मीडिया पर ऐसा कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान, UP में 50 पर FIR, 16 अरेस्ट

प्रदेश में कोरोना को लेकर मास्क न लगाने तथा सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का काम लगातार जारी है। इन मामलों में अबतक 63,268 एफआईआर दर्ज करते हुये 1,74,061 लोगों को नामजद किया गया है।

Ashiki
Published on: 8 Jun 2020 7:49 PM IST
सोशल मीडिया पर ऐसा कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान, UP में 50 पर FIR, 16 अरेस्ट
X

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना को लेकर मास्क न लगाने तथा सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का काम लगातार जारी है। इन मामलों में अबतक 63,268 एफआईआर दर्ज करते हुये 1,74,061 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 59,53,717 वाहनों की सघन चेकिंग में 52,661 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 26,73,64,686 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया।

ये भी पढ़ें: UP में कोरोना के मामले 4320 एक्टिव, 6344 मरीजों का इलाज हुआ पूरा

सोशल मीडिया के 204 एकाउंट किए बंद

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि 8 जून को कुल 10 मामले, जिनमें ट्विटर के 7, फेसबुक के 03 मामले संज्ञान में लिये गये हैं तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजे गए। 8 जून तक ट्विटर के 79, फेसबुक के 77, टिकटाॅक के 47 तथा व्हॉटसएप के एक एकाउण्ट कुल 204 एकाउण्ट्स को ब्लाॅक किया जा चुका है। अभी तक कुल 50 एफआईआर पंजीकृत कराई गई हैं। विभिन्न जनपदों में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें: बलिया में कोरोना वायरस के आए नए मामले, प्रशासन ने दिए ये निर्देश

श्रमिकों को दी जा रही सहायता

उन्होंने बताया कि प्रदेश के 1932 हाॅटस्पाॅट के 768 थानान्तर्गत 9,82,474 मकानों के 55,93,656 लोगों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 96,860 औद्योगिक इकाइयों में से 88,691 इकाइयों द्वारा रु0 1830.45 करोड़ के वेतन का वितरण किया जा चुका है। निर्माण कार्यों से जुड़े 17.99 लाख श्रमिकों, नगरीय क्षेत्र के 8.85 लाख श्रमिकों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 6.71 लाख निराश्रित व्यक्तियों को 1,000-1,000 के आधार पर कुल 33.55 लाख लोगों को 335.53 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

ये भी पढ़ें: पराली को जलाएं नहीं, गोवंश आश्रय स्थल पर गायों के चारे के रूप में इस्तेमाल हो

इतने केंद्रों पर की जा रही है गेहूं की खरीदारी

प्रदेश में हाॅटस्पाॅट वाले बस्तियों में 4091 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क मैन के द्वारा दूध वितरित किया गया है। डोर स्टेप डिलिवरी ‘फल, सब्जी आदि’ कुल 5309 वाहन लगाये गये हैं। डोर स्टेप डिलिवरी वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या 4841 है। प्रोविजन स्टोर के माध्यम से डिलिवरी करने वाले व्यक्तियों की संख्या 5801 है। हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में कुल 128 प्रचलित सामुदायिक किचन हैं। उन्होंने बताया कि गेहूं के घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 5896 क्रय केन्द्रों एवं मण्डी परिषद द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है।

ये भी पढ़ें: जिल में एक साथ मिले कोरोना के इतने मरीज, लोगों में फैली दहशत

देश में सबसे अधिक कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण के राज्यों से भी हम अपने श्रमिकों को प्रदेश में लाने में सफल हुए हैं। प्रदेश में अब तक 1640 ट्रेन से 22.14 लाख से अधिक लोगों को प्रदेश में लाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में अब तक 278 ट्रेन से 3,56,650 कामगार एवं श्रमिक आये हैं। दूसरे राज्यों के प्रदेश के 12 हजार ईंट-भट्ठों पर कार्यरत श्रमिकों को जो अपने-अपने राज्य जाना चाहते हैं उनके लिए 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार को तगड़ा झटका, राज्यपाल अनिल बैजल ने पलटा ये बड़ा फैसला



\
Ashiki

Ashiki

Next Story