×

ये कैसा लॉकडाउन: लोग उड़ा रहे धज्जियां, गलती पड़ सकती है भारी

पूरे भारत में महामारी का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। इसीलिए लगातार लोगों को घरों में रहने की सलाह जा रही है। बेहद आवश्यक कार्य पर बाहर जाने वालों को...

Ashiki
Published on: 26 April 2020 8:05 PM IST
ये कैसा लॉकडाउन: लोग उड़ा रहे धज्जियां, गलती पड़ सकती है भारी
X

भदोही: पूरे भारत में महामारी का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। इसीलिए लगातार लोगों को घरों में रहने की सलाह जा रही है। बेहद आवश्यक कार्य पर बाहर जाने वालों को मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए जोर दिया जा रहा है। बावजूद इसके जिले की सब्जी मंडियों, बैकों और राशन की दुकानों पर आये दिन सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती देखी जा सकती हैं।

ये भी पढ़ेंः फिर प्रकट होगा किम जोंग! अभी अभी आई ये बड़ी खबर जानकर चौंक जाएंगे

नजरअंदाज कर रहा है जिला प्रशासन

लगातार सोशल मीडिया और अखबारों पर जगह जगह एकत्रित हो रही भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी की खबर छपने के बाद भी जिला प्रशासन अनदेखी कर मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। होने वाली बड़ी अनहोनी को नजरअंदाज कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः अन्य प्रदेशों से श्रमिकों को लाने की योजना को मिली मंजूरी, अपनों से जल्द मिलेंगे लोग

लॉकडाउन की उड़ रहीं धज्जियां

कोरोना संक्रमण महामारी से जहां पूरा विश्व त्राहिमाम कर रहा है वहीं इस लाइलाज बीमारी का मात्र एक ही उपाय सामने आया है वह सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग है। इसी तरह से रहकर इससे बचाव किया जा सकता है। बता दें कि इस महामारी ने तेजी के साथ भारत मे अपने पैरों को पसारना शुरू कर दिया है और इसकी रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने इसे गंभीरता से लेकर 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद 19 दिनों के लिए इसे आगे बढा़ दिया है और राज्य सरकारों को इसका पालन सख्ती से करवाने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ेंः बेमौसम बारिश से हुआ है नुकसान तो यहां बताएं, किसानों को मिलेगा लाभ

सब्जी मंडी और बैंकों मेंं लगती है भीड़

नियमों का उल्लंघन करने पर सजा और जुर्माना का आदेश पारित कर दिया है। मगर जनपद भदोही में सरकार के आदेशों की अनदेखी आये दिन सब्जी मंडियों, सरकारी राशन की दुकानों मे देखने को मिल रही है। यह भीड़ एकत्रित होकर बिना सोशल डिस्टेंसिंग बनाये महामारी को दावत दे रही है। यही हाल बैंकों का भी है जहां सुबह से ही औरतों की भीड़ एकत्रित हो जाती है और सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए बिना झुंड बनाकर बैंक के गेट को घेर लेती है।

ये भी पढ़ेंः उद्धव ने पूर्व सीएम को दिया करारा जवाब, कह दी ये बड़ी बात

जिम्मेदार बने मूकदर्शक

इनकी गलती तो है ही मगर बैंक व कोटे के जिम्मेदार भी मूकदर्शक बनकर यह तमाशा देखते रहते हैं। जबकि जिला प्रशासन का ढुलमुल रवैया स्पष्ट नजर आ रहा है। वह सिर्फ सडक़ पर निकल रहे बाइक व चार पहिया वाहनों पर ही केंद्रित हो कर रह गया है। उनको तो चालान काट कर सिर्फ सरकारी आकड़ों को दिखाकर खानापूर्ति करना है।

ये भी पढ़ेंः शर्मनाक: कलयुगी पुत्रों ने पिता की बेरहमी से ऐसे की हत्या, वजह जान आ जयेगा रोना

...तो बढ़ जाएगी समस्या

मुख्य समस्या जहां है, जहां से खतरे का आगाज होता दिख रहा है, उस तरफ ध्यान ही नहीं देना है। सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति कर अपनी डियूटी का निर्वहन करना है। जबकि जिले में नेशनल तिराहे पर बने शेल्टर हाउस में क्वॉरंटीन किये गये मजदूरों में से एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया था। फिर भी इस बात से बेफिक्र जिम्मेदारों को अब और भी सचेत रहने की जरूरत है। अगर भीड़ वाली जगहों में अनदेखी के चलते एक भी मरीज संक्रमित हुआ तो वह पूरे समाज में यह संक्रमण फैला देगा और उस समय इसको रोक पाना मुश्किल हो जायेगा।

रिपोर्टः उमेश सिंह

Ashiki

Ashiki

Next Story