TRENDING TAGS :
बड़ा हादसा: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, एक की मौत, मची चीख पुकार
पानीपत से शामली जा रही यात्रियों से भरी तेजगति की प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें टायर व्यापारी युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि...
शामली: पानीपत से शामली जा रही यात्रियों से भरी तेजगति की प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें टायर व्यापारी युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 1 दर्जन से अधिक यात्री गंभीर घायल हो गए, जिन्हें शामली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम उद्भव त्रिपाठी सीओ प्रदीप कुमार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: तहसीलकर्मी और पुलिसकर्मी समेत 46 नए केस, यहां लगा लाॅकडाउन
दरअसल पानीपत हरियाणा से यात्रियों से भरी प्राइवेट बस शामली के ओर जा रही थी। जैसे ही वह गांव मन्ना मजरा के निकट पहुंची तो अनियंत्रित होकर बस खाई में पलट गई, जिसमें टायर व्यापारी वसीम पुत्र नत्थू निवास मोहल्ला तिमरशाह शामली बस के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घायल यात्रियों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान दौड़ पड़े और बस के नीचे दबे यात्रियों को बाहर निकाला।
सभी घायलों को पुलिस ने शामली चिकित्सालय में कराया भर्ती
यात्रियों से भरी बस खाई में पलटने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया आनन फानन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह धामा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को शामली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इसी दौरान एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी, सीओ कैराना प्रदीप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली संजय भटनागर मौके पर पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई और वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। यातायात को सुचारू करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत के सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में पायलट को जिसका डर था वही हुआ, वसुंधरा राजे ने बिगाड़ दिया खेल
मृत भाई को देख बिलख पडा घायल
पानीपत से दो सगे भाई वसीम व इन्तिज़ार पुराने टायर खरीदकर प्राइवेट बस में सवार होकर शामली वापिस लौट रहे थे कि इसी दौरान लापरवाही से बस दौड़ा रहे चालक की करतूत के चलते अनियंत्रित होकर बस खाई में पलट गई, जिसमें वसीम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका भाई इन्तिज़ार गंभीर घायल हो गया, जब इन्तिज़ार ने ज़मीन पर पड़े भाई के शव को देखा तो बिलख पड़ा और आपा खो बैठा। बाद में पुलिस के सहयोग से इन्तिज़ार को शामली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
लापरवाह चालक हुआ मौके से फरार
पानीपत से यात्रियों से भरी प्राइवेट बस लेकर शामली लौट रहा लापरवाह चालक बस दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद मौके से फरार हो गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चालक तेजगति से बस को दौड़ा रहा था। बस पर नियंत्रण खो बैठा और कंट्रोल न होने के करण बस खाई में पलट गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही जान चली गई और दर्जन भर से ज़्यादा यात्री घायल हो गए। जिसमें 2 पुरुष 2 महिला व दो छोटे बच्चे घायल हो गये। घायलों का इलाज करा जा रहा है। जबकि एक युवक की मौत हो गई है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: आर्मी पब्लिक स्कूल की प्रतीक्षा ने बढ़ाया झांसी का मान, ये है उनका सपना
एसडीएम कैराना का कहना है कि यह बस पानीपत से शामली जा रही थी कैराना के पास 6 किलोमीटर दूर मन्ना माजरा में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें एक शामली तहसील का व्यक्ति की मौत हो गई और दो बच्चे दो महिला दो जेंट्स सहित अन्य लोग घायल हो गए अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बस किस वजह से पलटी है सभी घायलों को शामली के सीएससी में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है यह एक प्राइवेट बस है जो पानीपत से चलकर शामली जा रही थी जिसमें 25 सवारी थी।
रिपोर्ट: पंकज प्रजापति
ये भी पढ़ें: रेलवे में सबसे बड़ा बदलाव: दुनियाभर की निगाहें टिकी, तोड़ने जा रहा ये रिकॉर्ड