×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लड़की छेड़ी तो खैर नहीं: अब पूरे शहर में लगेंगे पोस्टर, CM योगी ने किया बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के महिलाओं के लिए बहुत ही शानदार फैसला लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों को खत्म करने के लिए बड़ी घोषणा की है।

Newstrack
Published on: 24 Sept 2020 1:54 PM IST
लड़की छेड़ी तो खैर नहीं: अब पूरे शहर में लगेंगे पोस्टर, CM योगी ने किया बड़ा ऐलान
X
उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के महिलाओं के लिए बहुत ही शानदार फैसला लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों को खत्म करने के लिए बड़ी घोषणा की है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के महिलाओं के लिए बहुत ही शानदार फैसला लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों को खत्म करने के लिए बड़ी घोषणा की है। ऐसे में यूपी में अगर कोई भी महिलाओं से छेड़खानी या बदतमीजी करते पकड़ा जाता है, तो उस अपराधी के पोस्टर पूरे शहर में लगाए जाएंगें। प्रदेश की योगी सरकार ने इससे पहले इसी तरह का ठोस कदम नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के खिलाफ हुई हिंसा के दौरान भी उठाया था।

ये भी पढ़ें... गूगल में पहली एशियाई महिला: 12 साल में शुरू किया सफर, तोड़ दिए कई रिकॉर्ड

अपराधियों के पूरे शहर में पोस्ट

महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने फैसला लिया है। ऐसे में महिलाओं से छेड़खानी करने वालों की अब प्रदेश में कोई जगह नहीं होगी। ऐसा अपराध करने वाले अपराधियों के पूरे शहर में पोस्टर लगाये जाएंगें।

इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान यूपी में हिंसा करने वालों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी भी कीमत पर बख्शने को तैयार नहीं थे। लखनऊ में जगह-जगह होर्डिंग्स में तोड़फोड़ करने वालों की फोटो लगाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोपितों को कोरोना वायरस से भी खतरनाक बताया था।

ये भी पढ़ें...खाकी पर भारी खादीः राजनीति में बढ़ती दिलचस्पी, एक और अधिकारी कतार में

पूरे समाज के लिए खतरा

उस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में दंगाइयों के पोस्टर लगाने पर कहा था कि ऐसे लोग मानवता के दुश्मन हैं। यह सब लोग कोरोना वायरस से भी खतरनाक हैं। कोरोना वायरस तो मानवता के लिए खतरा है और लखनऊ में जिनके पोस्टर लगे हैं वो भी मानवता के बड़े दुश्मन हैं। इनका असली चेहरा पूरे समाज के लिए खतरा है।

ये भी पढ़ें...इंसान के शरीर में डाला जाएगा कोरोना वायरस, विश्व में पहली बार होगा ऐसा, ये है वजह

आगे उन्होंने कहा- इन सभी के फोटो को पोस्टर इसलिए लगाया, ताकि वक्त रहते लोग इस वायरस से भी सावधान हो जाएं। राजधानी लखनऊ में दंगाइयों के पोस्टर्स लगाने के एक सवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारें दंगाइयों का सम्मान करती थीं। दंगों की वजह से प्रदेश की इमेज खराब होती थी।

ये भी पढ़ें...50 बॉलीवुड सेलेब्स रडार पर: नशे में फंसे ये एक्टर्स, NCB कभी भी ले सकती है एक्शन

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story