×

लखनऊ में पकड़े गए सोने के स्मगलर, दुबई से उड़ा कर ला रहे थे लाखों का माल

बरामद किए गए सामानों को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई कस्टम विभाग द्वारा की जा रही है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 6 Sept 2020 9:30 PM IST
लखनऊ में पकड़े गए सोने के स्मगलर, दुबई से उड़ा कर ला रहे थे लाखों का माल
X
लखनऊ एयरपोर्ट पर पांच अगस्त को दो अलग-अलग विमान से उतरे यात्रियों के पास से सामान बरामद किया गया है। बरामद सिगरेट की कीमत बाजार में 53 लाख 64 हजार रुपए की बताई जा रही है।

लखनऊ : राजधानी लखनऊ स्थित चैधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने दुबई और शारजाह से आई फ्लाइट से उतरे यात्रियों के पास से सोना समेत 71 लाख 04 हजार रुपए के तस्करी का सामान बरामद किया हैं। यात्रियों के पास से विदेशी सिगरेट, परफ्यूम और सोना बरामद किया गया है। कस्टम की टीम ने पूरे सामान को जब्त कर लिया है और तस्करी करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है। दो यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह पढ़ें...चालबाजी से बाज नहीं आ रहा चीन, खूनी झड़प के बाद बढ़ाए इतने ज्यादा सैनिक

यह पढ़ें...कोरोना मचाएगा महातबाही! 24 घंटों में आये इतने मामले, मौतों का आंकड़ा बढ़ा

डिप्टी कमिश्नर ने दी पूरी जानकारी

डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया कि, दुबई और शारजाह से लखनऊ एयरपोर्ट पर पांच अगस्त को दो अलग-अलग विमान से उतरे यात्रियों के पास से सामान बरामद किया गया है। बरामद सिगरेट की कीमत बाजार में 53 लाख 64 हजार रुपए की बताई जा रही है।

यह पढ़ें...यात्रियों को मिलेगा पैसा: हुआ बड़ा एलान, लॉकडाउन में फ्लाइट टिकट बुकिंग पर रिफंड

यह पढ़ें...रिया ने कबूला: सुशांत केस में सबसे बड़ा खुलासा, उगल दी सच्चाई

बाजार कीमत 71 लाख 4 हजार के आसपास

वहीं, एक यात्री के पास से सोना मिला है। जिसकी कीमत 15 लाख 28 हजार है। सोने का वजन 227.22 ग्राम है। जबकि कस्टम विभाग की टीम को इन यात्रियों के पास मिले परफ्यूम की कीमत 21 लाख 2 हजार की बताई जा रही है। पकड़े गए सभी सामान की बाजार कीमत 71 लाख 4 हजार के आसपास है। बरामद किए गए सामानों को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई कस्टम विभाग द्वारा की जा रही है। जांच में इसके तह तक जाने की कोशिश होगी। और पूरे गिरोह तक जाने की कोशिश की जाएगी

यह पढ़ें...कंगना-अध्धयन के बीच आया था ड्रग्स, इसलिए हुई थी लड़ाई, वीडियो वायरल

रिपोर्टर मनीष श्रीवास्तव

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story