×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रेमी की शादी से पहले प्रेमिका ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में इन्हें बताया जिम्मेदार

नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे पासिन मजरे संडहा निवासी वीरेन्द्र कुमार सरोज की पुत्री संगीता सरोज की शव गांव से बाहर पेड़ की डाल से लटकी मिला तो इलाके में हड़कंप मच गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौक़े पर पहुंच गये। सूचना पाकर नसीराबाद थाने की पुलिस भी मौक़े पर पहुंची और लाश को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

SK Gautam
Published on: 18 Jun 2019 8:36 PM IST
प्रेमी की शादी से पहले प्रेमिका ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में इन्हें बताया जिम्मेदार
X
lover committed suicide

रायबरेली: पुलिस की लापरवाही और प्रेमी द्वारा इलाके में बदनाम किए जाने से तंग आकर 20 वर्षीय युवती ने गांव के बाहर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। पुलिस को मृतका के रूम से सुसाइड नोट मिला है।

lover committed suicide

नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे पासिन मजरे संडहा निवासी वीरेन्द्र कुमार सरोज की पुत्री संगीता सरोज की शव गांव से बाहर पेड़ की डाल से लटकी मिला तो इलाके में हड़कंप मच गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौक़े पर पहुंच गये। सूचना पाकर नसीराबाद थाने की पुलिस भी मौक़े पर पहुंची और लाश को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये भी देखें : मधुशाला बनी पाठशाला, शराब माफियाओं ने किया ये कारनामा

प्रेमिका ने सुसाइड नोट में पुलिस को बताया अपनी मौत का जिम्मेदार

बताया जा रहा है कि मृतिका संगीता सरोज बीती रात घर के कमरे में अकेले सोई थी जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरों में थे। मृतिका संगीता के बिस्तर से एक सोसाइट नोट बरामद हुआ है जिसमें युवती ने मौत का जिम्मेदार अपने प्रेमी के साथ साथ नसीराबाद पुलिस को भी ठहराया है।

ये भी देखें : शर्माजी ने ली पाकिस्तान टीम की चुटकी, बच्चन साहेब को बहुत मजा आया

परिजनो के अनुसार संगीता का प्रेम प्रसंग गांव के पंकज पुत्र हुबलाल से वर्षों से चल रहा था। इस बीच युवक ने शादी का झॉसा देकर युवती का यौन शेषण किया। बाद में पंकज ने शादी से साफ इंकार कर दिया तो संगीता ने नवम्बर 2018 में नसीराबाद थाने में युवक के खिलाफ़ यौन उत्पीड़न व जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने पीड़िता को जॉच के नाम पर टरका दिया तब युवती ने अदालत का सहारा लिया था।

ये भी देखें : क्रिप्टोकरेंसी लाॅन्च करेगा Facebook, जानें इसकी पूरी डिटेल

अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पंकज के खिलाफ़ नबंर माह में धारा 376, 506 आईपीसी एक्ट के तहत केस दर्ज कर पंकज को जेल भेज दिया था। डेढ़ माह बाद जेल से छूटकर आने पर पंकज पूरे गॉव में घूम घूम कर संगीता को बदनाम करने लगा, शिकायत करने पर पुलिस ने पंकज के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।

ये भी देखें : फेसबुक ने पेश की वैश्विक आभासी मुद्रा,ये है इसका नाम

19 जून को पंकज की शादी डीह थाना क्षेत्र के मऊ गॉव में होने वाली थी और संगीता अब भी अपने प्रेमी से ही विवाह रचाना चाहती थी इसलिये संगीता ने अपने प्रेमी की शादी से ठीक एक दिन पहले ही अपनी जान दे दी। वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह ने कहा की जांच कराकर जो भी दोषी होगा उसके ऊपर उचित कार्यवाही की जायेगी।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story