×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लोगों के लिए बनी विशेष ओपीडी, रोज ऐसे सलाह दे रहे डाॅक्टर

लॉकडाउन में एक तरफ अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद है। ऐसे में लोग चिकित्सीय परामर्श फोन के जरिए प्राप्त कर रहे हैं।

Ashiki
Published on: 10 May 2020 8:31 PM IST
लोगों के लिए बनी विशेष ओपीडी, रोज ऐसे सलाह दे रहे डाॅक्टर
X

नोएडा: लॉकडाउन में एक तरफ अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद है। ऐसे में लोग चिकित्सीय परामर्श फोन के जरिए प्राप्त कर रहे हैं। इसमें महत्वपूर्ण भूमिका प्राधिकरण की डाक्टर ऑन कॉल सर्विस अदा कर रही है। अब तक 426 लोग प्राधिकरण के 0120 -2422317 नंबर पर फोन कर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त कर चुके हैं। यह सेवा सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक निरंतर जारी है।

ये भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामला: ICJ के फैसले पर पाकिस्तान ने दिया ऐसा बयान

12 रोगों का ले सकते है चिकित्सीय परामर्श

प्राधिकरण की डाक्टर ऑन कॉल सर्विस से शहरवासी 12 तरह के रोगों का चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इसमे सामान्य रोग, बाल रोग, स्त्री रोग, त्वचा रोग, गठिया, छाती, नेत्र रोग, कान, नाक, गला, दंत रोग, न्यूरो व मानसिक एवं हड्डी रोग का परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: चोरी, ऊपर से सीनाजोरी: डॉक्टर ने दिखाई स्वास्थ्य कर्मी को दी धमकी, ये है पूरा मामला

19 चिकित्सकों की लगी है टीम

प्राधिकरण ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ मिलकर 19 विशेषज्ञों की एक टीम तैयार की है। यह टीम डाक्टर ऑन कॉल सर्विस में शहरवासियों को प्रतिदिन चिकित्सीय परामर्श देती है। अब तक 426 लोगों को परामर्श दिया गया जिनका चिकित्सकों द्वारा शत प्रतिशत निराकरण किया गया।

अन्य शहरों ने प्राधिकरण से किया संपंर्क

इस योजना के सफलता से प्रेरित होकर अन्य शहरों के प्रशासन ने भी नोएडा प्राधिकरण से संपंर्क स्थापित किया। ताकि वह भी डाक्टर ऑन काल सर्विस देकर अपने शहरवसियों को परामर्श देकर उनका इलाज कर सके।

रिपोर्ट: दीपांकर जैन

ये भी पढ़ें: गर्भवती महिला और बच्चे: हजारों पर आफत का पहाड़, बुरी तरह फंसे यूपी बॉर्डर पर

मेरठ: यहां आयोजित हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता, नौ जिलों के छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

चीन-अमेरिका का नाटक: महामारी के बीच किया ऐसा काम, दंग रह सभी देश

उच्चस्तरीय मेडिकल टीम के साथ शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को कैंप करने का निर्देश



\
Ashiki

Ashiki

Next Story