×

यूनिवर्सिटी के परीक्षा कराने के फैसले का विरोध, NSUI कार्यकर्तओं ने किया प्रदर्शन

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा कराने के निर्णय के विरोध में आज एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा की अगुवाई में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने...

Ashiki
Published on: 20 Jun 2020 10:01 PM IST
यूनिवर्सिटी के परीक्षा कराने के फैसले का विरोध, NSUI कार्यकर्तओं ने किया प्रदर्शन
X

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा कराने के निर्णय के विरोध में आज एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा की अगुवाई में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विवि मेरठ के मुख्य द्वार पर शनिवार को हाथ में पोस्टर बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें: सिर्फ कुछ घंटे बाद लगेगा सूर्य ग्रहण, जान लें कब क्या खाएं, क्या न खायें

विश्वविद्यालय अपने निर्णय को वापस ले...

कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर के अनुसार एनएसयूआई ने मांग की के कोविड-19 महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय अपने परीक्षा कराने के निर्णय को वापस ले, और छात्रों के भविष्य और जीवन को देखते हुए जनरल प्रमोशन की प्रक्रिया लागू करे। अगर विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी परीक्षा कराने के निर्णय को वापस नहीं लेता तो एनएसयूआई इसका जोरदार तरीके से विरोध करेगी। कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में परीक्षा करना सही नहीं होगा। छात्र हितों के ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय को अपने निर्णय पर पुनः विचार करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: यहां की एएनएम की बल्ले-बल्ले, DM ने बांटी होंडा एक्टिवा स्कूटी

वर्तमान परिस्थिति परीक्षा के अनुकूल नहीं

इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा ने कहा की विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता है। विश्वविद्यालय कोविड-19 के चलते वर्तमान परिस्थिति परीक्षा के अनुकूल नहीं है, एनएसयूआई किसी भी कीमत पर परीक्षा नहीं होने देगी जल्द से जल्द विश्वविद्यालय अपने निर्णय को वापस ले, हम छात्रों के साथ हैं। जबकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छात्र हित में निर्णय ले लिया गया है दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी छात्र हित में निर्णय लिया है, तो चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी क्यों नहीं ले सकती, अगर विश्वविद्यालय अपना निर्णय वापस नहीं लेती तो मजबूरन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को छात्रों के समर्थन में सड़क पर आना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की होगी।

ये भी पढ़ें: पति ने सिर्फ इस मांग पर पत्नी की कर दी हत्या! पुलिस ने किया गिरफ्तार

विरोध करने वालों में सूर्यांश तोमर, हर्ष ढाका, करार हुसैन, मगन शर्मा, कपिल जैन, प्रशांत चौधरी, नितीश भारद्वाज, अल्तमस त्यागी, मोहित सांगवान, आदि मौजूद रहे।

उधर, भाजयुवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्य कारिणी सदस्य अंकित चौधरी ने भी कोविड-19 महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा अपने परीक्षा कराने के निर्णय को वापस लेने की मांग की है।

रिपोर्ट: सुशील कुमार

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह की मौत पर ट्रोल हुईं सोनाक्षी सिन्हा, परेशान होकर उठा लिया ये कड़ा कदम



Ashiki

Ashiki

Next Story