×

Indian Railways: यूपी में चलने वाली 40 से अधिक ट्रेनें प्रभावित, तो कई रद्द और कुछ डायवर्ट

Indian Railways: उत्तर प्रदेश से बिहार, दिल्ली और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के लिए चलने वाली ट्रेन अगले कई दिनों तक 40 से अधिक ट्रेन प्रभावित रहेंगी। जबकि कई लंबी दूरी के लिए चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है। तो वही कुछ ट्रेनों के रूट को ही डायवर्ट कर दिया गया है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 6 April 2023 8:04 PM IST (Updated on: 6 April 2023 8:06 PM IST)
Indian Railways: यूपी में चलने वाली 40 से अधिक ट्रेनें प्रभावित, तो कई रद्द और कुछ डायवर्ट
X
Indian Railways Trains Canceled News (Photo: Social Media)

Indian Railways: उत्तर प्रदेश से बिहार, दिल्ली और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के लिए चलने वाली ट्रेन अगले कई दिनों तक 40 से अधिक ट्रेन प्रभावित रहेंगी। जबकि कई लंबी दूरी के लिए चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है। तो वही कुछ ट्रेनों के रूट को ही डायवर्ट कर दिया गया है। ऐसे में लंबी दूरी का सफर करने वाले रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। लखनऊ के नजदीक बनथरा स्टेशन पर रेल विभाग यार्ड रिमॉडलिंग का काम चल रहा है।

मेगा ब्लॉक से 40 ट्रेन प्रभावित

लखनऊ के पास रसुईया स्टेशन के पास लूप रेल लाइन पर भी काम भी साथ में होगा। इस दौरान रेलवे ने आज 6 अप्रैल से एक सप्ताह के लिए मेगा ब्लॉक लिया है। इस मेगा ब्लॉक के कारण 40 से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। जबकि 24 ट्रेनें कुछ दिनों के लिए रद्द रहेंगी, तो कई गाड़ियों का रूट बदला गया है। इनमें कई ट्रेनें बिहार सहित उत्तराखंड के हरिद्वार, लक्सर और रुड़की स्टेशन से होकर गुजरती हैं।

ये गाड़ियां की गई रद

-12369-70 कुंभ एक्सप्रेस (7, 11 और 8, 12 अप्रैल)।
-15119-20 देहरादून जनता एक्सप्रेस (8, 11 और 9, 12 अप्रैल)।
-12327-28 उपासना एक्सप्रेस (8,10 और 9, 11 अप्रैल)।
-15011-12 चंडीगढ़ एक्सप्रेस (8 से 12 अप्रैल)।
- 14235-36 बरेली एक्सप्रेस (7 से 12 अप्रैल)।
-14307-08 बरेली एक्सप्रेस (8 से 12 अप्रैल)।
-12583-84 लखनऊ आनंद विहार डबल डेकर एक्सप्रेस (9 व 11 अप्रैल)।
-22454-53 लखनऊ राजरानी एक्सप्रेस (8 से 12 अप्रैल)।
-14511-12 नौचंदी एक्सप्रेस (8, 11 और 9, 12 अप्रैल)।
-15127-28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (8, 11 और 9, 12 अप्रैल)।
- 15909-10 अवध आसाम एक्सप्रेस (6, 10 और 9, 3 अप्रैल)।

इनका ट्रेनों का बदला समय

- 14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस बापूधाम से 4 घंटे लेट।
-15623 कामाख्या एक्सप्रेस भगत की कोठी से 4 घंटे लेट।

इन ट्रेनों का बदलेगा रूट

-15073-74 और 15075-76 त्रिवेणी एक्सप्रेस - शाहजहांपुर पीलीभीत होकर।
-12209-10 काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस शाहजहांपुर, पीलीभीत और भोजीपुरा होकर।
-15043-44 काठगोदाम एक्सप्रेस- शाहजहांपुर, पीलीभीत और भोजीपुरा होकर।
-12557-58 मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद होकर।
-13257-58 आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद होकर।
- 15654 गोहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस कानपुर, खुर्जा, मेरठ होकर।
-15098 भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस कानपुर, खुर्जा और मेरठ होकर।
-12332 हिमगिरी एक्सप्रेस कानपुर, खुर्जा और मेरठ होकर।

जनता एक्सप्रेस चार दिन के लिए रद

देहरादूनद से चलने वाली जनता एक्सप्रेस आठ अप्रैल से चार दिन के लिए रद रहेगी। जबकि उपासना एक्सप्रेस पांच दिन तक रद रहेंगी। इन ट्रेनों के रद रहने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। तो वही सीनियर डीसीएम मुरादाबाद सुधीर सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर काम होना है। इस दौरान रेलवे संपत्ति और मुसाफिरों की जानमाल की सुरक्षा के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है।



Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Next Story