×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वाहन चालकों पर बड़ी खबर: इस दिन से बनेगा लर्निंग लाइसेंस, करना होगा सिर्फ ये काम

परिवहन विभाग द्वारा आम जनमानस की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आगामी 6 जुलाई से लर्निंग लाइसेंस के आवेदन प्राप्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है...

Newstrack
Published on: 3 July 2020 8:01 PM IST
वाहन चालकों पर बड़ी खबर: इस दिन से बनेगा लर्निंग लाइसेंस, करना होगा सिर्फ ये काम
X

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: परिवहन विभाग द्वारा आम जनमानस की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आगामी 6 जुलाई से लर्निंग लाइसेंस के आवेदन प्राप्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए एनआईसी द्वारा विकसित की गयी तकनीकी व्यवस्था के तहत स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य विविध सेवाओं के आवेदन पत्रों का निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा, लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप

करना होगा बस ये काम

प्रदेश के परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि लाइसेंसिंग प्राधिकारी द्वारा लर्निंग लाइसेंस हेतु आवेदकों द्वारा पूर्व में बुक किये गये एप्वांइटमेंट को 4 जुलाई तक के लिए निरस्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एप्वाइंटमेंट निरस्त होने के उपरांत आवेदक के मोबाइल पर लर्निंग लाइसेंस हेतु बुक एप्वाइंटमेंट निरस्त करने एवं नया एप्वाइंटमेंट प्राप्त करने संबंधी मैसेज प्राप्त होगा। मैसेज प्राप्त होने के उपरांत आवेदक सारथी पोर्टल पर पूर्व एप्लीकेशन नं. से नया एप्वाइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मोदी ने कैसे किया: पूरी दुनिया रह गई दंग, सब ने कहा वाह मोदी जी वाह

परिवहन आयुक्त ने बताया कि आवेदक की सुविधा तथा कोविड-19 से सुरक्षा एवं एक साथ अधिक भीड़ के जमा होने से बचाव हेतु प्रतिदिन तीन टाइम स्लाट प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक, दोपहर 12.30 बजे से अपरान्ह 2.30 बजे तक तथा अपरान्ह 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक निर्धारित किए गए हैं। आवेदक सुविधानुसार तिथि एवं टाइम स्लाट का चयन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं टाइम पर कार्यालय में उपस्थित होकर प्रपत्रों की स्क्रूटनी, बायोमैट्रिक एवं ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट सम्बंधी प्रक्रिया को पूरी करेंगे।

ये भी पढ़ें: आत्म निर्भर बनने की सलाह देते हुये ”भगवान भरोसे” छोंड़ दिया: कांग्रेस

भारत की दमदार मिसाइल: जानें खासियत, दुश्मनों के ठिकानों को ऐसे बनाती है निशाना

विकास दुबे की बड़ी सच्चाई, भाजपा नेताओं के साथ नाम का ये है Fact Check

पगलाया चीन: मोदी के कदमों से थर-थर कांपा, अब दे रहा दुहाई



\
Newstrack

Newstrack

Next Story