×

UP में लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में आंचल व इण्टर में अन्नू ने किया टाॅप

हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट माध्यमिक शिक्षा परिषद का परीक्षा फल शनिवार यानी आज घोषित कर दिया गया है। हाईस्कूल में कुल 83.34 प्रतिशत व इण्टरमीडिएट में...

Ashiki
Published on: 27 Jun 2020 6:47 PM IST
UP में लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में आंचल व इण्टर में अन्नू ने किया टाॅप
X

अम्बेडकरनगर: हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट माध्यमिक शिक्षा परिषद का परीक्षा फल शनिवार यानी आज घोषित कर दिया गया है। हाईस्कूल में कुल 83.34 प्रतिशत व इण्टरमीडिएट में 78.27 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये। वहीं अम्बेडकरनगर जिले में ब्रहमादेवी रमाशंकर तमसा मार्ग की छात्रा आंचल यादव ने कक्षा दस में 92.17 प्रतिशत अंक पाकर हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी निकला संक्रमित, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग

इण्टर मीडिएट में अन्नू यादव को मिला प्रथम स्थान

इसके अलावा इण्टर मीडिएट में 'न्यू लाइट एकेडमी इण्टर कालेज सिकन्दरपुर' की छात्रा अन्नू यादव ने 89.20 प्रतिशत अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दोनों छात्राओं के जिला में टॉप करने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार सिंह ने उन्हें बधाई दी है। जिले में हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 44 हजार 757 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 41 हजार 903 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: ट्रेनों में की जा रही हैं खान पान की व्यवस्था, बाटें गए सैनीटाइजर व् मास्क

इतने परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये

इनमें से 34 हजार 921 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये। इसके अलावा इण्टर मीडिएट में 35 हजार 22 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 34 हजार 572 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 27 हजार 61 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं।

रिपोर्ट: मनीष मिश्रा

ये भी पढ़ें: आ रही है कारों की नई श्रृंखला देख कर चौंधिया जाएंगी आंखें, देखें क्या है खासियत

यूपी बोर्ड रिजल्ट: लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में 7.41 फीसद तथा इंटर में 13.8

यूपी बोर्डः इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97 फीसदी अंकों के साथ बागपत के अनुराग मलिक ने किया टॉप

बिना ट्यूशन उत्कर्ष ने पाया प्रदेश में तीसरा स्थान, इंटरमीडिएट में किया टॉप

दोस्तों देश-दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Ashiki

Ashiki

Next Story