×

योगी सरकार का बड़ा एलान: नहीं होगी गाय पालने में परेशानी, मिलेगी आर्थिक मदद

यदि आप गाय पालने के शौक़ीन हैं तो आप निराश्रित और आवारा गाय को पाल सकते हैं। राज्य सरकार इसके लिए आर्थिक मदद करेगी। गाय के भरण-पोषण के लिए प्रति गाय प्रतिमाह 900 रुपये भी प्रदान किये जाएंगे।

Shreya
Published on: 4 Sep 2020 1:37 PM GMT
योगी सरकार का बड़ा एलान: नहीं होगी गाय पालने में परेशानी, मिलेगी आर्थिक मदद
X
आवारा और निराश्रित गाय पालने पर योगी सरकार करेगी आर्थिक मदद

लखनऊ: यदि आप गाय पालने के शौक़ीन हैं तो आप निराश्रित और आवारा गाय को पाल सकते हैं। राज्य सरकार इसके लिए आर्थिक मदद करेगी। गाय के भरण-पोषण के लिए प्रति गाय प्रतिमाह 900 रुपये भी प्रदान किये जाएंगे। ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ संचालित किया जा रहा है। यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य राष्ट्र को समृद्ध बनाना है। राष्ट्रीय शोक की घोषणा के कारण इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह 7 सितम्बर से प्रारम्भ किया जा रहा है। इसे जनसहभागिता के आधार पर आयोजित किया जाएगा।

समर्थ और सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए पोषण आवश्यक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समर्थ और सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए पोषण आवश्यक है। महिलाओं और बच्चों के पोषण के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। देश में बच्चों और महिलाओं में कुपोषण की समस्या के समाधान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष फोकस है।

मुख्यमंत्री आज यहां लोक भवन में ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ के सम्बन्ध में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बहराइच, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी एवं बाराबंकी जनपदों के पोषण कार्यक्रम के लाभार्थियों एवं उनके अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित किया।

यह भी पढ़ें: विकास दुबे एंकाउंटर: खजांची रहे जय बाजपेई की हालत खराब, जानिए मामला

cm yogi adityanath

पोषण के स्तर को बेहतर बनाने के लिए उपलब्ध कराई जाए गाय

मुख्यमंत्री ने अभिभावकों से संवाद के दौरान उनके बच्चों की उम्र, पैदाइश के समय वजन, वर्तमान में वजन, स्वास्थ्य, प्रदान किये जा रहे पोषाहार, टीकाकरण आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि पोषण के स्तर को बेहतर करने के लिए कुपोषित परिवारों, जिनके पास गाय रखने का स्थान उपलब्ध तथा गौ-पालन के इच्छुक हों, उन्हें निराश्रित गौवंश आश्रय स्थलों से गाय उपलब्ध करायी जाए।

गाय के भरण-पोषण के लिए प्रति गाय प्रतिमाह 900 रुपये भी प्रदान किये जाएं। यह व्यवस्था पहले से संचालित ‘ मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना’ के अन्तर्गत की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों को अच्छे से अच्छा पोषण उपलब्ध कराने के लिए किचन गार्डन विकसित करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाए।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में भ्रष्टाचार के मौके तलाश रही योगी सरकार, कराई जाए SIT जांच

कुपोषित परिवारों के बेरोजगारों को उपलब्ध कराया जाए रोजगार

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करके उन्हें समय से पोषण सम्बन्धी सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। बच्चों के साथ कुपोषित मां को भी चिन्हित कर योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए। कुपोषित परिवारों के बेरोजगार लोगों को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

पोषण कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समुचित निगरानी को जरुरी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के समय में इसे डिजिटल माध्यम से आगे बढ़ाया जाए। जनपद स्तर पर कार्यक्रम की साप्ताहिक समीक्षा की जाए। मण्डलायुक्त के स्तर पर पाक्षिक समीक्षा की जाए। इस समीक्षा की रिपोर्ट विभाग तथा मुख्यमंत्री कार्यालय को भी प्रेषित की जाए। विभागीय स्तर तथा मुख्य सचिव के स्तर पर माहवार समीक्षा सम्पन्न हो।

यह भी पढ़ें: Human Computer: चुटकियों में हल करता हैं कैलकुलेशन, नहीं रखा स्कूल में कदम

CM Yogi

राष्ट्रीय पोषण माह को सफल करने के लिए करना होगा ऐसा

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुपोषण की समस्या के समाधान के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों को प्रभावित लोगों तक बेहतर ढंग से पहुंचाने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय पोषण माह की सफलता के लिए इसे जन-आन्दोलन बनाना पड़ेगा। कुपोषण से होने वाले नुकसान एवं केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाआं के बारे में जन-जागरूकता पैदा करनी पड़ेगी।

इस कार्यक्रम में सभी सम्बन्धित विभागों यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, कृषि, उद्यान आदि को सहयोग करना होगा। पोषण कार्यक्रम के साथ ही टीकाकरण कार्यक्रम को भी समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाया जाए। इन कार्यक्रमों का लाभ बालकों एवं बालिकाओं को बिना भेदभाव के उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में भी जागरूकता पैदा की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: बनारस में टूटी उम्मीदें: बुनकरों की हालत बहुत ही खराब, यहां फेल हुई सरकार

7 सितम्बर से प्रारम्भ किया जा रहा राष्ट्रीय पोषण माह

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास श्रीमती एस राधा चैहान ने कहा कि राष्ट्रीय शोक की घोषणा के कारण इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह 7 सितम्बर से प्रारम्भ किया जा रहा है। इसे जनसहभागिता के आधार पर आयोजित किया जाएगा। इसमें जनजागरूकता के साथ माताओं और परिवारों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।

राष्ट्रीय पोषण माह के 02 प्रमुख लक्ष्य- अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण एवं प्रबन्धन तथा पोषण वाटिकाओं की स्थापना एवं विकास हैं। उन्होंने कहा कि पोषण माह के दौरान लगभग 08 लाख बच्चों का चिन्हीकरण किया जाएगा। इस माह में की गयी पहल को मार्च, 2021 तक क्रियाशील रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: धमाल मचाएगी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, अब एंटरटेनमेंट होगा दोगुना

‘उत्तम पोषण-उत्तर प्रदेश रोशन’

कार्यक्रम के दौरान राज्य पोषण मिशन के निदेशक कपिल सिंह द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के सम्बन्ध में एक प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। उन्होंने बताया कि पोषण माह की टैग लाइन ‘उत्तम पोषण-उत्तर प्रदेश रोशन’ है। इसका क्रियान्वयन ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, उद्यान आदि विभागों के समन्वय से किया जाएगा।

पोषण माह के दौरान 0 से 06 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं के पोषण पर विशेष बल दिया जाएगा। राष्ट्रीय पोषण माह का यह तीसरा वर्ष है। कोविड-19 के कारण इसे डिजिटल जनान्दोलन के रूप में मनाया जाना है। इसमें सोशल मीडिया, मास मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, आउटडोर मीडिया, वर्चुअल मीटिंग का प्रयोग किया जाएगा।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में लगी आग: सेंसेक्स- निफ्टी लुढ़का, इन शेयरों में भारी गिरावट

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story