×

अंतिम संस्कार में 10 की मौत! ऐसे हो गया सब कुछ, लोगों को नहीं हो रहा यकीन

अफगानिस्तान में बड़ा बम विस्फोट हुआ है, बताया जा रहा रहा है कि बम धमाके में एक ही परिवार के दस लोग खत्म हो गए हैं। दरअसल, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क किनारे लगे बम के पास जैसे ही उनकी कार पहुंची वैसे ही एक विस्फोट में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।

Harsh Pandey
Published on: 17 Dec 2019 2:39 PM IST
अंतिम संस्कार में 10 की मौत! ऐसे हो गया सब कुछ, लोगों को नहीं हो रहा यकीन
X

खोस्त: अफगानिस्तान में बड़ा बम विस्फोट हुआ है, बताया जा रहा रहा है कि बम धमाके में एक ही परिवार के दस लोग खत्म हो गए हैं।

दरअसल, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क किनारे लगे बम के पास जैसे ही उनकी कार पहुंची वैसे ही एक विस्फोट में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।

यह भी पढ़ें. पाकिस्तान को आया चक्कर! सीमा पर तैनात हुए लाखों की संख्या में सैनिक

लोगों ने बताया कि खत्म हुए सभी लोग कार से एक अंतिम संस्कार में भाग लेने जा रहे थे। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त गाड़ी खोस्त प्रांत में थी।

खबर है कि हादसे का शिकार हुए दस लोगों में से पांच पुरुष थे और दो महिलाएं और तीन बच्चें थे। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे।

यह भी पढ़ें- कांपा पाकिस्तान! अभी-अभी भारत को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकियों में हायतौबा

अंतिम संस्कार में शामिल होने...

खोस्ता से एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि ये सभी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लोगार प्रांत में जा रहे थे।

यह भी पढ़ें. तो इमरान देंगे इस्तीफा! मौलाना का प्लान-B हुआ तैयार, पाक PM की टेंशन टाइट

पुलिस ने बताया...

प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता आदिल हैदर ने टोल और घटना की पुष्टि किया और घटना का विवरण किया। वहीं, आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि यह तालिबान बम था जिसे सड़क के किनारे रखा गया था। हालांकि, अभी तक तालिबान की तरफ से कोई भी टिप्पणी नहीं की है।

यह भी पढ़ें. पाकिस्तान डरा! अब भारत करेगा बुरा हाल, वायुसेना का बहुत बड़ा है प्लान



Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story