×

थॉमस कुक! दिवालिया हुआ 178 वर्षीय पुराना ट्रैवल ग्रुप

कंपनी के मुताबिक तमाम कोशिशों के बावजूद नए निवेशकों से एग्रीमेंट नहीं हो पाया। इसलिए दिवालिया की अर्जी दाखिल करने का फैसला लेना पड़ा। थॉमस कुक 16 देशों में हर साल 19 करोड़ लोगों को होटल, रिसॉर्ट और एयरलाइन सर्विस मुहैया करवा रही थी।

Harsh Pandey
Published on: 31 May 2023 10:59 PM GMT
थॉमस कुक! दिवालिया हुआ 178 वर्षीय पुराना ट्रैवल ग्रुप
X

लंदन: मंदी का दौर भारत में ही नहीं वरन् पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है। बड़ी खबर आ रही है कि ब्रिटेन के ट्रैवल ग्रुप थॉमस कुक ने रविवार को दिवालिया होने का ऐलान कर दिया।

बताया जा रहा है कि 178 साल पुराने थॉमस कुक पर 1.7 अरब पाउंड (15 हजार करोड़ रुपए) का कर्ज है। संचालन जारी रखने के लिए 20 करोड़ पाउंड (1766 करोड़ रुपए) की तत्काल जरूरत थी।

कंपनी ने कहा...

यह भी पढ़ें. झुमका गिरा रे…. सुलझेगी कड़ी या बन जायेगी पहेली?

कंपनी के मुताबिक तमाम कोशिशों के बावजूद नए निवेशकों से एग्रीमेंट नहीं हो पाया। इसलिए दिवालिया की अर्जी दाखिल करने का फैसला लेना पड़ा। थॉमस कुक 16 देशों में हर साल 19 करोड़ लोगों को होटल, रिसॉर्ट और एयरलाइन सर्विस मुहैया करवा रही थी।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक कुछ रिपोर्ट्स में पता चला कि थॉमस कुक के बंद होने से दुनियाभर के 6 लाख पर्यटक फंस गए हैं। इनमें से 1.5 लाख ब्रिटेन के हैं।

ब्रिटेन के परिवहन सचिव ने बताया...

यह भी पढ़ें. बेस्ट फ्रेंड बनेगी गर्लफ्रेंड! आज ही आजमाइये ये टिप्स

ब्रिटेन के परिवहन सचिव ग्रांट शेप्स ने बताया कि दर्जनों चार्टर्ड विमान किराए पर लिए हैं। ताकि, ब्रिटेन के यात्रियों को घर पहुंचाया जा सके। उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

वहीं सरकार का कहना है कि ब्रिटेन के इतिहास में दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह यात्रियों की सबसे बड़ी वापसी होगी।

बहरहाल, थॉमस कुक की ट्रैवल एजेंसियां बंद होने से दुनियाभर में इसके 22 हजार कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। इनमें से 9 हजार ब्रिटेन के हैं।

यह भी पढ़ें. होंठों की लाल लिपिस्टिक! लड़कियों के लिए है इतनी खास

बताते चलें कि थॉमस कुक ने मई में जानकारी दी थी कि ब्रेग्जिट की अनिश्चतताओं की वजह से गर्मियों की छुट्टियों की बुकिंग घट गई, जिस कारण इसका घाटा बढ़ गया, ग्रुप के ब्रिटेन में 600 स्टोर हैं। वे ऑनलाइन कॉम्पीटीशन की वजह से दबाव में आ गए।

थॉमस कुक पर एक नजर...

कंपनी पर एक नजर डालें तो थॉमस कुक ने 1841 में ट्रैवल कंपनी के तौर पर शुरूआत की थी। उस वक्त ब्रिटेन के शहरों के बीच ट्रेन टूर ऑपरेट करती थी। 1855 में यूरोप और 1866 में अमेरिका के टूर शुरू किए थे। 1927 में एयर टूर की शुरुआत की थी।

दो साल पहले मोनार्क एयरलाइंस के बंद होने पर ब्रिटेन की सरकार ने विमान किराए पर लेकर 1.10 लाख यात्रियों को घर पहुंचाने का इंतजाम किया था। इस पर 6 करोड़ पाउंड का खर्च आया था।

टीसीआईएल ने कहा...

थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) का कहना है कि थॉमस कुक यूके के दिवालिया होने से भारतीय ऑपरेशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दिवालिया ग्रुप से उसका कोई लेना-देना नहीं।

अगस्त 2012 में कनाडा की फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स कंपनी ने थॉमस कुक इंडिया का अधिग्रहण कर लिया था।

यह भी पढ़ें. महिलाओं के ये अंग! मर्दो को कर देते हैं मदहोश, क्या आप जानते हैं

टीसीआईएल के शेयर फेयरफैक्स को ट्रासंफर करने के बाद थॉमस कुक यूके प्रमोटर नहीं रहा। टीसीआईएल में उसकी कोई हिस्सेदारी नहीं है।

Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story