×

मची भगदड़! मौत के मुंह में समा गए कई लोग, मातम में तब्दील हुआ ये देश

पुलिस प्रवक्ता इमर्सन मस्सेरा ने बताया कि इस दौरान वहां भीड़ अक्रामक और अनियंत्रित हो गई, उसने पत्‍थर और बातलों से पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए रबर की गोलियां और आंसू गैस के गोले दागे। इससे वहां भगदड़ मच गई।

SK Gautam
Published on: 2 Dec 2019 5:16 PM IST
मची भगदड़! मौत के मुंह में समा गए कई लोग, मातम में तब्दील हुआ ये देश
X

रियो डी जनेरियो: साओ-पाउलो शहर में संदिग्‍धों का पीछा करने के दौरान पुलिस की झड़प अचानक सड़क पर पार्टी कर रहे झुग्‍गी बस्‍ती के लोगों के साथ हो गई। इस झड़प के कारण वहां जुटी भीड़ में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में नौ लोगों की मौत हो गई।

ये भी देखें: हवा में काफी उंचाई पर था विमान तभी स्टेयरिंग छोड़ खड़ा हो गया पायलट, आगे हुआ ये

राज्‍य की सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक पुलिस के एक अभियान के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने फायरिंग कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो वह एक झुग्‍गी बस्‍ती में चल रही पार्टी में घुस गए।

ये भी देखें : रच दिया इतिहास: नौसेना की पहली महिला पायलट बनी शिवांगी, उड़ाएंगी विमान

पुलिस प्रवक्ता इमर्सन मस्सेरा ने बताया कि इस दौरान वहां भीड़ अक्रामक और अनियंत्रित हो गई, उसने पत्‍थर और बातलों से पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए रबर की गोलियां और आंसू गैस के गोले दागे। इससे वहां भगदड़ मच गई।

ये भी देखें : वाह चीन! कर दिखाया ऐसा काम कि दुनिया हो गई अचंभित

इस झड़प से बचने के लिए लोग एक संकरी गली ओर भागे। गली संकरी होेने के कारण यहां भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में नौ लोगों की मौत हो गई। इस बीच मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। पुलिस पूरे इलाके की सघन तलाशी ले रही है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story