×

भारत को तगड़ा झटका: अमेरिका लेने जा रहा ये फैसला, देश को होगा भारी नुकसान

महामारी के इस दौर में अमेरिका की हालत बहुत खराब है। ऐसे में कोरोना की मार से परेशान अमेरिका भारत को बड़ा झटका दे सकता है। अमेरिका को कोरोना वायरस ने बुरी तरह प्रभावित किया है, जिसके कारण वहां लाखों लोगों की नौकरी जा चुकी हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 21 Jun 2020 1:40 PM IST
भारत को तगड़ा झटका: अमेरिका लेने जा रहा ये फैसला, देश को होगा भारी नुकसान
X

नई दिल्ली। महामारी के इस दौर में अमेरिका की हालत बहुत खराब है। ऐसे में कोरोना की मार से परेशान अमेरिका भारत को बड़ा झटका दे सकता है। अमेरिका में अपने नागरिकों की नौकरियों को बचाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को जोरदार तरीके से हिला सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एच1बी (H-1B), एल 1 (L-1) सहित अन्य कई वीजा को निलंबित करने के एक आदेश पर जल्द हस्ताक्षर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें... LAC से बड़ी खबर: सेना को मिले सारे अधिकार, चीन की टेंशन टाइट

लाखों लोगों की नौकरी

साथ ही ये भी माना जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप के इस फैसले के पीछे कोरोना वायरस से पैदा हुई बेरोजगारी प्रमुख कारण है। अमेरिका को कोरोना वायरस ने बुरी तरह प्रभावित किया है, जिसके कारण वहां लाखों लोगों की नौकरी जा चुकी हैं। जिससे नागरिक तेजी से पलायन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...आतंकियों का सफाया: सेना ने खोज-खोज कर मारा, खत्म हुआ सर्च ऑपरेशन

वीजा के निलंबन से प्रभावित देशों में भारत प्रमुख

ऐसे में एच-1बी (H-1B) वीजा के निलंबन से प्रभावित होने वाले देशों में भारत प्रमुख है, क्योंकि भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवर इस वीजा की सबसे ज्यादा मांग करने वालों में से हैं।

बता दें, एच-1बी (H-1B) वीजा एक गैर-आव्रजन वीजा है। यह अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों की नियुक्ति करने की सुविधा देता है, विशेषकर प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता वाले कामों में।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ष के अंत तक एच -1 बी, एल -1 और अन्य अस्थायी कार्य वीजा निलंबित करने के आदेश पर राष्ट्रपति ट्रम्प के हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। हालांकि इस नए आदेश से यूएस में पहले से काम करने वालों को प्रभावित करने की संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ें...900 साल बाद महाग्रहण: इन राशियों पर पड़ेगा बुरा असर, रहना होगा सतर्क

एच-2 बी वीजा

जानकारी के लिए बता दें कि एच-1बी (H-1B) वर्क वीजा भारतीय कंपनियों के अमेरिकी परिचालन के साथ अमेरिका में काम करने के इच्छुक भारतीयों में बहुत लोकप्रिय हैं।

अमेरिक की सरकार ने हर साल एच-1 बी वीजा को 85,000 तक सीमित कर दिया है, जिसमें से करीब 70% भारतीयों को जाता है।

राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा होटल और निर्माण कर्मचारी के लिए एच-2 बी वीजा (H-2B visas) और रिसर्च स्कॉलर्स और प्रोफेसर्स और अन्य सांस्कृतिक और काम-विनिमय कार्यक्रमों के लिए के लिए जे -1 वीजा (J-1 visas) के भी निलंबित करने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें...अमेरिका की बड़ी भूल: चीन का साथ देना सबसे भयानक मूर्खता, अब झेल रहा खुद भी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story