×

बड़ा खुलासा: सच्चाई को छिपा रहा चीन, जानबूझकर किया ये

अमेरिका में कोरोना से मौत और संक्रमण के बढ़ते आकंड़ें दुनियाभर में सबसे ज्यादा हैं। ऐसे में अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि चीन ने महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के पैमाने और बीमारी के भयानक संक्रामक होने की बात छिपाई।

Vidushi Mishra
Published on: 4 May 2020 11:24 AM IST
बड़ा खुलासा: सच्चाई को छिपा रहा चीन, जानबूझकर किया ये
X

नई दिल्ली: अमेरिका में कोरोना से मौत और संक्रमण के बढ़ते आकंड़ें दुनियाभर में सबसे ज्यादा हैं। ऐसे में अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि चीन ने महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के पैमाने और बीमारी के भयानक संक्रामक होने की बात इसलिए छिपा के रखी, जिससे वह इससे निपटने के लिए जरूरी मेडिकल इक्यूपमेंट की जमाखोरी कर सके।वहीं खुफिया एजेंसी को मिले गृह सुरक्षा मंत्रालय के 4 पन्नों के कागज के अनुसार, चीन के नेताओं ने जनवरी की शुरुआत में विश्व से महामारी की गंभीरता जानबूझकर छिपाई। धोखा देने के लिए इन कागजों पर 1 मई की तारीख पड़ी है।

ये भी पढ़ें... एयरटेल का धमाल: प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान पर दे रहा इतने ऑफर्स

कोरोना के लिए चीन जिम्मेदार

चीन का ये खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब ट्रंप प्रशासन लगातार चीन की आलोचना कर रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने इस सिलसिले में रविवार को कहा कि बीमारी के प्रसार के लिए चीन जिम्मेदार है और उसे इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

साथ ही चीन की तीखी आलोचना के साथ ही प्रशासन के आलोचक सरकार पर भी सवाल उठा रहे हैं और ये भी कह रहे हैं कि वायरस के खिलाफ सरकार की प्रतिक्रिया अपर्याप्त एवं धीमी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने राष्ट्रपति और उनके प्रशासन पर आरोप लगाया है कि वे अपनी आलोचना को दूसरी दिशा में मोड़ने के लिए चीन को दोषी ठहरा रहे हैं जो एक भू-राजनीतिक दुश्मन तो है लेकिन अमेरिका का अहम व्यापारिक साझेदार भी है।

कोरोना संक्रमण के 27,000 नए मामले

ये भी पढ़ें...शराब की ऐसी दीवानगी, सुबह से ही दुकानों के बाहर लगीं लंबी कतारें

वहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि चीन करीब पूरी जनवरी महीने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ) को ये सूचना नहीं दी कि कोरोना वायरस “संक्रामक” है वह विदेशों से चिकित्सा सामग्रियां मंगा सके और इस दौरान फेस मास्क, सर्जिकल गाउन और दस्तावेजों का उसका आयात तेजी से बढ़ा था।

मिली रिपोर्ट के अनुसार, ये परिणाम 95 प्रतिशत संभावना पर आधारित हैं कि आयात एवं निर्यात नीति में चीन के बदलाव सामान्य नहीं थे।

कुल मामले बढ़कर अब 11,81,000 से भी ज्यादा हो गए

ताजा आकंड़ों के मुताबिक, अमेरिका में रविवार को भी कोरोना संक्रमण के 27,000 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर अब 11,81,000 से भी ज्यादा हो गए हैं।

वहीं अमेरिका में भी मौतों की संख्या में गिरावट आई और बीते 24 घंटे में संक्रमण से करीब 1150 मौतें दर्ज की गयीं हैं। इसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा अब 68,500 से ज्यादा हो गया है।

ये भी पढ़ें...लॉकडाउन-3: किस राज्य में कितनी छूट, जानें, क्या रहेगा बंद-क्या खुला



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story