×

एयरटेल का धमाल: प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान पर दे रहा इतने ऑफर्स

सभी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को रीचार्ज पर ज्यादा से ज्यादा लाभ देकर अपने ग्राहक बनाए रखना चाहती हैं। एयरटेल ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान...

Ashiki
Published on: 4 May 2020 11:03 AM IST
एयरटेल का धमाल: प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान पर दे रहा इतने ऑफर्स
X

नई दिल्ली: सभी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को रीचार्ज पर ज्यादा से ज्यादा लाभ देकर अपने ग्राहक बनाए रखना चाहती हैं। एयरटेल ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन देना बंद कर दिया। इससे पहले अपने चुनिंदा प्लान में 3 महीने के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करती थी। अब कई कंपनियां अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन दे रही हैं।

ये भी पढ़ें: भारतीय बैंकों का एनपीए हो सकता है 9.35 लाख करोड़ से दोगुना- रिपोर्ट

प्रीपेड के लिए इतनी सारी सुविधाएं

कंपनी जिन प्लान्स में फ्री ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप ऑफर करती है, उनकी कीमत 349 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा दूसरे बेनिफिट्स भी ऑफर कर रही है। लेकिन सबसे स्पेशल है एक महीने का फ्री ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन। इस सब्सक्रिप्शन के लिए महीने के 129 रुपये खर्च होते हैं। इस रिचार्ज प्लान के साथ 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा प्रतिदिन मिलता है। इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 एसएमएस फ्री हैं। इसके अलावा विंक म्यूजिक, शॉ अकैडमी, हेलोट्यून्स, एयरटेल एक्सट्रीम और फास्ट-टैग लेने पर 150 रुपये का कैशबैक भी इस पैक के साथ मिलता है।

ये भी पढ़ें: नागपुर से लखनऊ छोटी लाइन पहुंची ट्रेन, करीब 1200 लोगों की घर वापसी

पोस्टपेड प्लान पर मिलेंगे ये बड़े सब्सक्रिप्शन

एयरटेल पोस्टपेड प्लान खरीदने पर फ्री ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन देता है। 499 रुपये वाले प्लान के साथ एक साल की फ्री ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप मिलेगी। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और 75 जीबी डेटा मिलते हैं। इसके अलावा, विंक प्रीमियम, जगरनॉट बुक्स, एयरटेल एक्सट्रीम और जी5 जैसी सुविधाएं भी ऑफर में हैं। प्लानों की कीमत 749 रुपये, 999 रुपये और 1,599 रुपये है।

ये भी पढ़ें: फेसबुक के बाद इस अमेरिकी कंपनी ने की Jio के साथ डील, दिए हजारों करोड़

आज से खुलेंगी शराब की दुकानें, AIMIM सांसद बोले जबरन कराएंगे बंद

इरफान-नवाजुद्दीन ने बिना बोले इस फिल्म में की है जबरदस्त एक्टिंग, वायरल हुई मूवी

जानिए शराब से राज्यों की कितनी होती है कमाई, वसूले जाते हैं ये टैक्स

Ashiki

Ashiki

Next Story