TRENDING TAGS :
फेसबुक के बाद इस अमेरिकी कंपनी ने की Jio के साथ डील, दिए हजारों करोड़
देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में इस समय जियो टॉप पर है। इसने अपनी कम दरों वाले रीचार्ज के चलते लोगों के बीच घुसपैठ करने में हासिल की। देश की पहले से...
नई दिल्ली: देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में इस समय जियो टॉप पर है। इसने अपनी कम दरों वाले रीचार्ज के चलते लोगों के बीच घुसपैठ करने में हासिल की। देश की पहले से दिग्गज रहीं कंपनियां एयरटेल, वोडाफोन इसके सामने संघर्ष करते नजर आए। अब जियो को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक अमेरिकन कंपनी ने इसे हजारों करोड़ रुपये देकर इससे 1% की हिस्सेदारी खरीद ली है।
ये भी पढ़ें: इरफान-नवाजुद्दीन ने बिना बोले इस फिल्म में की है जबरदस्त एक्टिंग, वायरल हुई मूवी
बता दें कि अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने यह हिस्सेदारी खरीदी है। इस कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में 1% हिस्सेदारी खरीदने के लिए कुल 5,655.75 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है।
ये भी पढ़ें: यूपी का ये जिला सबसे खतरनाक: कई पुलिसकर्मी कोरोनाा संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 252
इस निवेश से जियो की इक्विटी वैल्यू 4.90 लाख करोड़ रुपये और एंटरप्राइज वैल्यू 5.15 लाख करोड़ हो गई है। इस बारे में जियो ने कहा है कि यह निवेश फेसबुक द्वारा किए गए निवेश के इक्विटी वेल्युएशन के 12.5 फीसदी प्रीमियम को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें: कोरोना पर ट्रंप का बड़ा दावा: इस साल के अंत तक अमेरिका बना लेगा वैक्सीन
कोरोना संकट के बीच देश में इस घातक फ्लू की दस्तक, मारे गए 2500 सूअर
लॉकडाउन में जियो वोडाफोन हुए मेहरबान, अब पाएं इतने जीबी डाटा
कोरोना वायरसः भारत में बीते 24 घंटे में 2553 नए मामले सामने आए, 72 मौतें