चाकूबाजी से कांपे लोग: मौत का मच गया तांडव, मौके पर हुई कई मौतें

बर्मिंघम शहर में एक दिल देहला देने वाली घटना सामने आई हैं। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने बताया कि लोगों को चाकू लगने से कई लोगों की मौत हो गयी। अभी इस बात की पुष्टि नही कर सकते है कि इस हादसे में कितने लोगों की जाने गयी हैं

Monika
Published on: 6 Sep 2020 8:25 AM GMT
चाकूबाजी से कांपे लोग: मौत का मच गया तांडव, मौके पर हुई कई मौतें
X
बर्मिंघम शहर के सिटी सेंटर में चाकूबाजी (file photo )

Britain: बर्मिंघम शहर में एक दिल देहला देने वाली घटना सामने आई हैं। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने बताया कि लोगों को चाकू लगने से कई लोगों की मौत हो गयी। अभी इस बात की पुष्टि नही कर सकते है कि इस हादसे में कितने लोगों की जाने गयी हैं, या कितने लोग घायल हुए हैं। सभी आपातकालीन सेवाए घटना स्थल पर मौजूद हैं। वे लोग घायलों को चिकित्सा देखभाल देने में लगे हुए हैं। उनसे जो बन पा रहा हैं वो वैसे घायलों की दीख रेख करने की कोशिश कर रहे हैं।

यह पढ़ें…राशिफल 6 सितंबर: निजी संबंधों के लिए कैसा रहेगा रविवार, जानें राशियों का हाल

घायलों की खोज

पुलिस का कहना है कि 'हमें घायलों की संख्या के बारे में धीरे-धीरे पता लग रहा हैं, लेकिन फिलहाल हम यह कहने की स्थिति में नहीं हैं कि कितने या कितने लोग गंभीर हैं। हालांकि घटनास्थल पर सभी आपातकालीन सेवाएं साथ मिलकर काम कर रही हैं और इस बात को सुनिश्चित कर रही हैं कि घायलों को चिकित्सा सेवा मिल सके।'

ये भी पढ़ें… सावधान ग्राहकों: खत्म हुआ इस बैंक का दर्जा, अब गलती से भी न करें कोई लेन-देन

हो रही जांच

उन्होंने आगे बताया कि जो कुछ भी हुआ उसपर भी काम चल रहा है। किसी चीज़ की पुष्टि करने में समय तो लगता ही हैं। इस वक़्त जल्द बाज़ी में कुछ भी कहना ठीक नही होगा। इस वक़्त उस जगह पर घेरा बंदी कर दी गयी हैं।

ये भी पढ़ें…22,000 सैनिक तैनात: तेजी से आ रही आफत, हैशन करेगा जोरदार हमला

चहल पहल भरा इलाका

बता दें कि पुलिस अधिकारियों ने हर्स्ट स्ट्रीट और ब्रोम्सग्रोव स्टीट पर घेराबंदी की हुई है। ये क्षेत्र बर्मिंघम का हिस्सा हैं। इस जगह क्लब्स, बार्स और लाइव एंटरटेनमेंट जैसी चीज़े देखी जा सकती है। इस जगह पर हर साल इसी जगह पर गे प्राइड कार्यक्रम भी हुआ करता हैं । इस घटना पर एक महिला का कहना हैं की उसे एक युवक की आवाज़ सुनाई दी और जब उसने पीछे मुड कर देखा तो वो युवक ज़मीन पर पड़ा मिला।

ये भी पढ़ें…बिहार चुनाव: महागठबंधन में सीटों की जंग, राजद-कांग्रेस से नहीं मिल रही तरजीह

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story