TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमेरिका से दोस्ती पर बौखलाया चीन, राष्ट्रपति को दी जान से मारने की धमकी

चीन और ताइवान के बीच तनाव जारी है। चीन लगातार ताइवान और राष्‍ट्रपति त्‍साई इंगवेन को तबाह करने की धमकी दे रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारी कीथ क्राच की ताइवान यात्रा से बौखलाए चीन ने फिर धमकी दी है।

Newstrack
Published on: 22 Sept 2020 10:12 AM IST
अमेरिका से दोस्ती पर बौखलाया चीन, राष्ट्रपति को दी जान से मारने की धमकी
X
व्हाइट हाउस की ओर से एक बयान जारी किया गया है। जिसमें ये कहा गया है, बाइडेन ने जिनपिंग से बातचीत में चीन की दादागिरी और उसकी गलत आर्थिक नीतियों को लेकर चिंता जताई है।

लखनऊ: चीन और ताइवान के बीच तनाव जारी है। चीन लगातार ताइवान और राष्‍ट्रपति त्‍साई इंगवेन को तबाह करने की धमकी दे रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारी कीथ क्राच की ताइवान यात्रा से बौखलाए चीन ने फिर धमकी दी है।

चीनी सरकार के पिट्ठू अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने ताइवान की राष्‍ट्रपति त्‍साई इंगवेन की हत्या करने की धमकी दी है। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने धमकी देते हुए कहा है कि ताइवान की नेता त्‍साई अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारी के साथ डिनर करके आग से खेल रही हैं।

चीनी अखबार का कहना है कि अगर त्‍साई वेन के किसी कदम से चीन के कानून का उल्‍लंघन होता है तो जंग शुरू हो जाएगी और ताइवानी नेता का अंत कर दिया जाएगा। इससे पहले अमेरिकी अधिकारी क्राच एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 17 सितंबर को ताइवान पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें...CM योगी के आवास पर आज लगेगी बॉलीवुड की महफिल, शामिल होंगे ये सितारे

कीथ क्राच ने 18 सितंबर को ताइवान की राष्‍ट्रपति त्‍साई इंग वेन के साथ डिनर किया था। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के किसी अधिकारी की यह उच्च सत्र की यात्रा थी जिससे चीन बौखला गया है। इससे पहले अमेरिका के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री एलेक्‍स अजार भी ताइवान पहुंचे थे। त्‍साई वेन और क्राच के एक साथ डिनर करने से बौखलाए चीन के सरकारी अखबार ने हत्या करने की धमकी दी है।

Taiwan President Tsai Ing Wen

चीनी सरकार के मुखपत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स ने चेतावनी दी कि ताइवानी नेता अमेरिका के साथ संबंधों को मजबूत कर आग से खेलने का काम कर रही हैं। ग्‍लोबल टाइम्‍स की धमकी ऐसे समय पर आई है जब चीन के फाइटर जेट लगातार ताइवान एयरस्‍पेस में घुसपैठ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें...सांसदों का रतजगाः घर की बनी चाय लेकर पहुंचे उपसभापति, सुननी पड़ी खरी-खोटी

चीन ने शनिवार को लगातार तीसरे दिन ताइवानी एयरस्पेस में अपने 19 जहाजों को भेजा था। चीन के जब लड़ाकू विमान ताइवान में घुसे थे उस समय अमेरिकी उप विदेश मंत्री किथ क्राच ताइवान को लोकतांत्रिक व्यवस्था में तब्दील करने वाले पूर्व राष्ट्रपति ली तेंग हुई को श्रद्धांजलि दे रहे थे।

यह भी पढ़ें...दीपिका का ड्रग्स कनेक्शनः सुशांत केस में आया नाम, चैट से हुआ खुलासा

चीन ने भेजे थे 18 फाइटर जेट

शुक्रवार को भी चीन के 18 फाइटर जेट्स एक साथ ताइवान की सीमा में घुसे थे। इसमें चीन के 12 जे-16 फाइटर जेट, 2 जे-10 फाइटर जेट, 2 जे-11 फाइटर जेट, 2 एच-6 परमाणु बॉम्बर और एक वाय-8 एंटी सबमरीन एयरक्राफ्ट शामिल थे। जैसे ही ताइवानी रडार को चीनी एयरफोर्स की इस घुसपैठ की जानकारी मिली, वैसे ही चेतावनी जारी कर दी गई। ताइवानी एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने चीनी जहाजों को खदेड़ने का काम शुरू कर दिया। ताइवान ने एंटी एयरक्राफ्ट गन और मिसाइलों को भी एक्टिवेट कर दिया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story