24 हजार मौतों का खुलासा: क्यों किया चीन ने ऐसा, अब उठ रहे सवाल

चीन की एक बड़ी कंपनी से डाटा लीक हुआ है। इस डाटा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 24 हजार बताया गया है। वहीं चीन की सरकार 563 लोगों की मौत की बात कह रही है।

Shivani Awasthi
Published on: 6 Feb 2020 7:58 AM GMT
24 हजार मौतों का खुलासा: क्यों किया चीन ने ऐसा, अब उठ रहे सवाल
X
china

दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, जो कई दावों को झुठलाता है। दरअसल, चीन की एक बड़ी कंपनी से डाटा लीक हुआ है। इस लीक डाटा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बताया गया है। ये आंकड़े किसी को भी चौका देंगे। रिपोर्ट के मुताबिक़ कोरोना से मरने वालों की संख्या सैंकड़ों में नहीं बल्कि उससे कई ज्यादा है। बताया जा रहा है कि वायरस की चपेट में आने से अब तक 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालाँकि चीन अभी तक ये दावा कर रहा है कि मरने वालों की संख्या 563 है।

चीनी कंपनी का डाटा लीक, कोरोना से 24 हजार लोगों की मौत का दावा:

चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस को लेकर एक चीनी कंपनी के मुताबिक़, मृतकों की संख्या 24 हजार से ज्यादा बताई गयी है। यह डाटा चीन की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टेनसेंट से जारी हुए हैं। बताया जा रहा है कि कई देशों में फैली चीनी कंपनी टेनसेंट का एक डाटा गलती से लीक हो गया। इस डाटा में बताया गया है कि कोरोनावायरस से चीन में अब तक 154,023 लोग प्रभ‍ावित हैं और 24,589 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें: जानलेवा कोरोना बना इस महिला के लिए ‘रक्षक’, ऐसे बचाई जान…

कोरोना पर सरकार का बड़ा ऐलान: उठाया ये सख्त कदम

चीन सरकार से मेल नहीं खाते कंपनी के आंकड़े:

बता दें कि चीनी सरकार के आंकड़ों से कंपनी के आंकड़े मेल नहीं खाते हैं। चीन की सरकार ने दावा किया कि कोरोनावायरस से अब तक 563 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में दो अलग अलग आंकड़ों पर सोशल मीडिया में हंगामा मच गया। जिसके बाद कंपनी ने अपनी गलती मानते हुए अपना डाटा को हटा लिया। कंपनी के नए आंकड़ों के मुताबिक कोरोनावायरस से अब तक 14,446 लोग पीड़‍ित हैं और कुल 304 लोगों की मौत हुई है।

सोशल मीडिया में मौत के आंकड़ों पर तकरार:

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल इस डाटा को देखने के बाद चीन कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने आरोप लगाया है कि कोरोनावायरस की गंभीरता को सरकार छुपाने का काम कर रही है। सोशल मीडिया यूजर्स के बीच भी इन डाटा को लेकर मतभेद साफ़ दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें: चीन में कोरोना वायरस से मचा कोहराम, जानिए क्यों दोस्त पाकिस्तान हो रहा है खुश

कुछ लोगों का कहना है कि कोडिंग में गड़बड़ी की वजह से टेनसेंट का यह असली डेटा ऑनलाइन लीक हो गया। वहीं कुछ का कहना है कि कंपनी के किसी कर्मचारी ने जानबूझकर असली डेटा लीक किया है ताकि दुनिया को कोरोना वायरस की वास्तविक स्थिति का सही पता लग सके।

इन देशों में कोरोनावायरस का आतंक:

चीन से कोरोनावायरस दूसरे देशों में भी फैल चुका है। जापान में कोरोना वायरस से संक्रमित 34, थाईलैंड में 25, सिंगापुर में 24, दक्षिण कोरिया में 19, ऑस्ट्रेलिया में 14, जर्मनी में 12, अमेरिका में 11, ताइवान में 11, मलेशिया में 10, वियतनाम में 10, फ्रांस में 6, संयुक्त अरब अमीरात में 5, कनाडा में 4, भारत में 3, फिलीपीन में 3 (एक मौत सहित), रूस में 2, इटली में 2, ब्रिटेन में 2, बेल्जियम में 2, नेपाल में 1, श्रीलंका में 1 और फिनलैंड में 1 मामले सामने आए हैं।

भारत में चीनी नागरिकों का वीजा सस्पेंड:

बात अगर भारत की करें तो कोरोना से बचने के लिए भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दुनिया के किसी भी कोने से आने वाले चीनी नागरिकों पर भारत ने 5 फरवरी से पहले जारी सभी वीजा कैंसिल कर दिए। इसमें नियमित (स्टीकर) और ई-वीजा शामिल है। वैसे भारत ने हांगकांग, मकाऊ और ताइवान के चीनी पासपोर्ट धारकों को इस आदेश में रियायत दी है।

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ 10 फरवरी को पाकिस्तान करेगा ये बड़ा ऐलान, युद्ध की बढ़ी आशंका

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story