×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बहुत खतरनाक कोरोना: मर्दो को ऐसे नुकसान पहुंचा रहा वायरस, रिसर्च में खुलासा

इजरायल के शेबा मेडिकल सेंटर के डॉ डैन एडेरका के नेतृत्व में कोरोना संक्रमित होने वाले पुरुषों की जांच की गई। इस जांच में पाया गया कि कुछ लोगों का स्पर्म भी कोरोना से संक्रमित हो चुका है और ऐसे लोगों की फर्टिलिटी कम पाई गई।

Newstrack
Published on: 7 Oct 2020 7:41 PM IST
बहुत खतरनाक कोरोना: मर्दो को ऐसे नुकसान पहुंचा रहा वायरस, रिसर्च में खुलासा
X
डॉ डैन एडेरका के नेतृत्व में कोरोना संक्रमित होने वाले पुरुषों की जांच की गई। इस जांच में पाया गया कि कुछ लोगों का स्पर्म भी कोरोना से संक्रमित हो चुका है।

लखनऊ: कोरोना वायरस दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। युवा हों या वृद्ध कोरोना सबकों अपनी चपेट में ले रहा है। अब इस बीच एक नए शोध में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस से गंभीर रूप से बीमार पुरुषों की फर्टिलिटी घट सकती है। इजरायल के डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमित मरीजों पर यह स्टडी की है।

इजरायल के शेबा मेडिकल सेंटर के डॉ डैन एडेरका के नेतृत्व में कोरोना संक्रमित होने वाले पुरुषों की जांच की गई। इस जांच में पाया गया कि कुछ लोगों का स्पर्म भी कोरोना से संक्रमित हो चुका है और ऐसे लोगों की फर्टिलिटी कम पाई गई।

डॉ डैन एडेरका ने बताया कि कोरोना वायरस के कराण स्पर्म की मात्रा आधी घट सकती है। इसके साथ-साथ स्पर्म की क्वालिटी पर भी असर होता है। इसके साथ ही डॉ डैन ने यह भी बताया कोरोना वायरस पुरुषों के टेस्टिकल के दो खास सेल्स को भी खत्म कर सकता है।

Sperm

ये भी पढ़ें...8 आंखों वाला जीव: हर कोई देख कांप उठा, है बेहद ही डरावना

डॉ डैन एडेरका ने आगे कहा कि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कोरोना वायरस की वजह से पुरुषों के टेस्टिकल को जो नुकसान पहुंचता है वह एक समय के बाद ठीक हो पाता है या नहीं। उन्होंने बताया कि इसके लिए और स्टडी की आवश्यकता है।

Sperm

ये भी पढ़ें...रेलवे का बड़ा ऐलान: 39 नई ट्रेनों को मिली मंजूरी, इस दिन से शुरू होगा संचालन

इससे पहले भी कुछ रिसर्च में स्पर्म के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया था। अब इस बीच इजरायल के शेबा मेडिकल सेंटर के डॉक्टरों की अब तैयारी है कि स्टडी में शामिल मरीजों की फिर से 6 महीने और एक साल बाद जांच की जाए जिससे उनके शरीर में आए बदलावों का विश्लेषण किया जा सके।

Coronavirus

दुनियाभर में कोरोना वायरस के अबतक 3.60 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, तो नहीं 10.53 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 3.05 लाख मामले सामने आए हैं जबकि इस जानलेवा वायरस से 5446 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें...बलिया और सपना चौधरी: यहां ही शुरू हुई शादी की पटकथा, आइये जानें कई किस्से

ये भी पढ़ें...बिहार में शराबबंदी महज़ नाटक, जानिए क्या है असली सच्चाई

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story