×

पाकिस्तान की ख़तरनाक ट्रेनिंग का खुलासा, भारतीय सेना अलर्ट पर

पाकिस्तान कभी अपने दोहरे चरित्र से बाज नहीं आता है। ऐसे में वह अब चीन को भी अपने डबल गेम में फंसा रहा है। दरअसल पाकिस्तान का मकसद कुछ और है। चीन में मुस्लिमों की स्थिति काफी खराब है।

Manali Rastogi
Published on: 16 May 2023 2:31 PM IST
पाकिस्तान की ख़तरनाक ट्रेनिंग का खुलासा, भारतीय सेना अलर्ट पर
X
पाकिस्तान की ख़तरनाक ट्रेनिंग का खुलासा, भारतीय सेना अलर्ट पर

नई दिल्ली: पाकिस्तान आर्मी (Pakistan Army) और आईएसएई (Inter-Services Intelligence) द्वारा दुनिया को तबाह करने के लिए एक खतरनाक साजिश रची जा रही है। इस साजिश की वजह से दुनिया का इतना नुकसान होगा कि इसके बारे में सोच तक नहीं सकता। दरअसल पाकिस्तान आर्मी और आईएसएई परमाणु हमले की फिराक में है।

यह भी पढ़ें: अभी-अभी: भारी बारिश और बाढ़ से डूबा यूपी, हर तरफ पानी ही पानी

आप खुद सोचिए अगर आतंकियों के हाथ परमाणु हथियार लग गए तो दुनिया का क्या हाल होगा। खुफिया एजेंसियों से मिली खबर के अनुसार, आतंकियों के लिए 'सेफ हेवेन' कहे जाने वाले पाकिस्तान को चीन की ओर से फंडिंग मिल रही है और वह इस तकनीक का इस्तेमाल करके आतंकियों को न्यूक्लियर वॉरफेयर की ट्रेनिंग मुहैया करा रहा है।

Image result for पाकिस्तान की खतरनाक ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें: तेजस में राजनाथ ने भरी उड़ान, जानें इस लड़ाकू विमान की विशेषताएं, डरते हैं चीन-पाक

यही नहीं, खुफिया एजेंसियों का ये भी कहना है कि China Pakistan Economic Corridor यानि कि सीपीईसी में जो कुछ भी न्यूक्लियर मैन्युफैक्चरिंग और डिफेंस यूनिट का उत्पादन किया जा रहा है उसमें से लगभग 80 फीसदी तहरीक-ए-तालिबान और तालिबान की विचारधारा से प्रभावित लोग ट्रेनिंग ले रहे हैं।

912 मिलियन डॉलर पाकिस्तान ने किए खर्च

912 मिलियन डॉलर की लागत से पाकिस्तान ने पाकिस्तान चाइना टेक्निकल और वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, ग्वादर और सेटेलाइट रिसर्च सेंटर जैसे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का निर्माण किया है। इनको ग्वादर और बलूचिस्तान के अलावा तीन और जगहों पर बनाया गया है।

Image result for पाकिस्तान की खतरनाक ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें: योगी सरकार के ढाई साल: सीएम ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, गिनाईं उपलब्धियां

यही नहीं, पाकिस्तान और चीन के ज्वाइंट वेंचर से सीपीईसी (China Pakistan Economic Corridor) में ही अर्ली वार्निंग सिस्टम (Early warning systems) इंस्टीट्यूट बनाया गया है। इस जगह पर भी उन लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है को जेहादी विचारधारा से इत्तेफाक रखते हैं।

Image result for पाकिस्तान की खतरनाक ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें: एमपी, उत्तराखंड़ समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जारी हुआ अलर्ट

इसके अलावा पाकिस्तान चीन को विश्वास में लेकर पाकिस्तान ग्वादर के तुरबत इलाके से लेकर बलूचिस्तान के खुजदर तक रोड को बनवा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि आतंकियों का गढ़ माने जाने वाले इन इलाकों में आतंक का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा सके।

Image result for पाकिस्तान की खतरनाक ट्रेनिंग

इस खेल में फंसता दिख रहा चीन

पाक कभी अपने दोहरे चरित्र से बाज नहीं आता है। ऐसे में वह अब चीन को भी अपने डबल गेम में फंसा रहा है। दरअसल पाकिस्तान का मकसद कुछ और है। चीन में मुस्लिमों की स्थिति काफी खराब है। चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर तकरीबन 10 हजार मुस्लिमों को एक तरह की हिरासत में रखा गया है। पाकिस्तान इन मुस्लिमों को अपने समर्थन में करना चाहता है, जिसके लिए वह चीन की मदद ले रहा है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story