TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अभी-अभी यहां हुआ खतरनाक हवाई हमला, 9 जिहादियों की मौत

ब्रिटेन के ‘सीरियन ऑब्जरवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि आज सुबह रूसी लड़ाकू विमानों ने पूर्वी इदलिब में हुर्राज़ अल दीन समूह और अंसार अल-तौहिद को निशाना बनाया।

Aditya Mishra
Published on: 14 July 2023 9:22 AM IST
अभी-अभी यहां हुआ खतरनाक हवाई हमला, 9 जिहादियों की मौत
X

बेरूत: सीरिया के उत्तर पश्चिमी प्रांत इदलिब में रूसी विमानों की बमबारी में शनिवार को नौ जिहादी मारे गए।

ब्रिटेन के ‘सीरियन ऑब्जरवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि आज सुबह रूसी लड़ाकू विमानों ने पूर्वी इदलिब में हुर्राज़ अल दीन समूह और अंसार अल-तौहिद को निशाना बनाया।

निगरानी संस्था ने बताया कि हमले में नौ जिहादियों की मौत हो गई और आठ अन्य जख्मी हो गए।

ये भी पढ़ें...सीरिया ने इज़राइल से दागी मिसाइलों को रोका : सरकारी मीडिया

सीरिया और रूस के बीच हुआ था समझौता

सीरिया के शहर इदलिब पर आक्रमण के खिलाफ समझौता किया गया था।

इसमे तय किया गया था कि रूस की तरफ से कोई भी सीजफायर नहीं किया जाएगा, लेकिन रूस की तरफ से इस समझौता का अनुसरण नहीं किया गया।

हालांकि, रूस की ओर से अभी तक इस एयरस्ट्राीइक को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।

इससे पहले भी सीरिया में चुके हैं हमले

रूस का कहना है कि सीरिया में काफी संख्या में आतंकवादी मौजूद हैं, जिसे रोकने के लिए लंबे समय से रूस ने वहां पर अपने सैनिकों की तैनाती की हुई है।

इससे पहले रूस की तरफ से विद्रोही ठिकानों पर रूसी विमानों के जरिये हमला किया था, जिसमें आठ बच्चों सहित 21 लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें...सीरिया के अलेप्पो में राकेट हमले में 11 लोगों की मौत

आतंकवादी भी कर चुके हैं हमला

इससे पहले रूस में सीरिया के अलेप्पो में कुछ आतंकवादियों ने हमला किया था।

इस हमले में कम से कम 12 लोगों की मारे जाने की बात कही थी।

बता दें कि यह हमला इदलिब पर सीरियाई सरकार द्वारा किए गए हमलों के एक दिन बाद किया गया था, इसमें भी 7 लोगों की मौत हो गई थी।

2011 से गृहयुद्ध से प्रभवित है शहर

आपको बता दें कि साल 2011 के बाद से सीरिया गृहयुद्ध के प्रभाव में है।

इस दौरान 3 लाख 70 हजार से अधिक लोग मारे गए थे। इसके बाद लाखों लोघ विदेशों में जा चुके हैं।

इसके बाद से सीरिया में हालात सामान्य नहीं है।

ये भी पढ़ें...इजरायल ने सीरिया के सैन्य ठिकानों पर किया हमला, जाने क्या है वजह

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story