×

शोर सुनकर बौखलाया चाचा, मासूम भतीजी की गोली मारकर कर दी हत्या

Ashiki
Published on: 26 April 2020 10:51 PM IST
शोर सुनकर बौखलाया चाचा, मासूम भतीजी की गोली मारकर कर दी हत्या
X

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पेशावर में दिले दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। एक बच्ची आंगन में दोस्तों के साथ खेल रही थी। उसे ये नहीं पता था कि उसके खेलने से मच रहे शोर से उसकी जान जाने वाली है। बताया जा रहा है कि खेल के दौरान शोर मचाने से नाराज होकर उस बच्ची के चाचा ने उस पर राइफल तान दी और वार कर दिया।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: PM मोदी का फैन हुआ ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, तारीफ में कहीं ये बातें

गुस्से में आया और तान दी रायफल

उस सात साल की मासूम को अहसास भी नहीं रहा होगा कि उसकी शोर मचाने की गलती पर उसका चाचा उसे मार डालेगा। पेशावर के अरबाब में हुई यह दिल दहला देने वाली घटना सबको चौंका रही है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक इशाल आंगन में दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी। उसका चाचा फजल हयात बच्चों के शोर से गुस्से में आया और बच्ची पर रायफल चला दी।

ये भी पढ़ें: अभी-अभी सेना ने बिछा दी आतंकियों की लाशें, कश्मीर में भीषण मुठभेड़

बड़े भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक हत्या करने के बाद फजल फरार हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। आरोपी के बड़े भाई ने उसके खिलाफ थकल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताना जरूरी है कि पिछले महीने वहां के एक आदमी को भतीजी के यौन उत्पीड़न करने और देह व्यापार में धकेलने पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। कोर्ट ने उस मामले में पीड़िता की मां और भाई को दोषी ठहराकर 20-20 साल के कारावास साथ 20 लाख का जुर्माना भी लगाया था।

ये भी पढ़ें: सोनिया की पीएम को चिट्ठी पर सियासी जंग, बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

इतना खूबसूरत दिखता है तापसी पन्नू का घर, देखें मुंबई अपार्टमेंट की तस्वीर

हॉटस्पॉट को ग्रीन जोन में बदलें, सख्ती से लागू हो लॉकडाउन: प्रमुख सचिव सिंचाई

YES BANK घोटाला: पकड़ा गया घोटालेबाज, प्रोमोटर्स को CBI ने लिया हिरासत में



Ashiki

Ashiki

Next Story