×

कोरोना वायरस: चीन ने जीत ली बड़ी जंग, पहली बार हुआ ऐसा

जनवरी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब चीन में पिछले 24 घंटों (सोमवार) में कोरोना वायरस से एक भी मौत की खबर सामने नहीं आई है। हालांकि इस दौरान कोरोना वायरस के करीब 32 नए केसेस सामने आए हैं।

Shreya
Published on: 7 April 2020 9:37 AM IST
कोरोना वायरस: चीन ने जीत ली बड़ी जंग, पहली बार हुआ ऐसा
X
कोरोना वायरस: चीन ने जीत ली बड़ी जंग, पहली बार हुआ ऐसा

नई दिल्ली: चीन से फैला हुआ कोरोना वायरस ने पूरी दुनियाभर में अपने पैर पसार लिए हैं। पूरी दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं अब जिस देश से यह वायरस शुरु हुआ, वहां पर अब कोरोना से राहत मिलती दिखाई दे रही है। बता दें कि जनवरी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब चीन में पिछले 24 घंटों (सोमवार) में इस वायरस से एक भी मौत की खबर सामने नहीं आई है। हालांकि इस दौरान कोरोना वायरस के करीब 32 नए केसेस सामने आए हैं, लेकिन ये सभी मामले विदेशी नागरिकों के थे।

77 हजार से अधिक लोग इस वायरस से हुए रिकवर

दिसंबर, 2019 में चीन के वुहान प्रांत से जानलेवा कोरोना वायरस की शुरुआत हुआ थी। उसके बाद लगातार चीन में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े। चीनी आंकड़ों के मुताबिक, चीन में हजारों लोगों ने इस वायरस से करीब 81 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए थे, जबकि इनमें से 3 हजार 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। बता दें कि चीन में अब तक करीब 77 हजार से अधिक लोग इस वायरस से रिकवर हो चुके हैं, जो दुनिया के किसी भी देश का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण को क्यों आया गुस्सा, कहा- सेलिब्रिटीज को बेवकूफ समझना बंद करें..

मार्च से कोरोना के मामलों में आई गिरावट

चीन से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। वहीं अब चीन में कोरोना वायरस के मामले लगातार घट रहे हैं। चाइना ग्लोबल टेलीविज़न नेटवर्क (CGTN) के मुताबिक, मार्च के मध्य के बाद से ही चीन में कोरोना वायरस के मामले लगातार घट रहे हैं। जिसकी पुष्टि चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने भी की है।

चीन में कई इलाकों में हटाया गया लॉकडाउन

बता दें कि चीन में काफी तेजी से इस कोरोना का प्रकोप बढ़ा था, लेकिन अब देश महामारी से जूझकर वापसी की राह पकड़ चुका है। कई इलाकों में कोरोना के चलते लगाया गया लॉकडाउन अब हटा दिया गया है और वहां पर हालात सामान्य किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच अमेरिका ने दी भारत को धमकी, कही ये बात

चीन दूसरे देशों को कर रहा मेडिकल उपकरण की सप्लाई

अब चीन दूसरे देशों को मेडिकल उपकरण की सप्लाई करने पर जोर दे रहा है। दुनिया के कई देशों ने चीन से ही कोरोना वायरस में इलाज के दौरान काम आने वाले मेडिकल उपकरण की सप्लाई करने को कहा है।

पूरी दुनियाभर में 70 हजार से ज्यादा मौतें

वहीं अगर दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो अब तक पूरी दुनिया में करीब 13 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में हैं। जबकि 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: अभी-अभी यूपी में जोरदार धमाका: दहल गया प्रदेश, घरों से निकल कर भागे लोग



Shreya

Shreya

Next Story