×

पाकिस्तान का बवाल: तिलमिला उठे इमरान, कश्मीर के हिस्से को लेकर मचा घमासान

नेपाल की अपने नक्शे में भारत की हिस्से को अपना बताने के बाद अब यहीं हिमाकत पाकिस्तान ने भी की है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा।

Vidushi Mishra
Published on: 8 Jun 2020 1:29 PM IST
पाकिस्तान का बवाल: तिलमिला उठे इमरान, कश्मीर के हिस्से को लेकर मचा घमासान
X

नई दिल्ली। नेपाल की अपनी नक्शें में भारत की हिस्से को अपना बताने के बाद अब यहीं हिमाकत पाकिस्तान ने भी की है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। लेकिन पाकिस्तान इस सच्चाई से हमेशा दूर भागता रहता है। पाकिस्तान अभी भी कश्मीर के कुछ हिस्सों पर अपना शासन जमाए बैठा है। ऐसे में पाकिस्तान के ही सरकारी टेलीविजन चैनल पीटीवी ने गलती से ही मगर इस बात को मान लिया है।

ये भी पढ़ें... केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी: दिखे डराने वाले लक्षण, तुरंत हुए आइसोलेट

पाकिस्तान में बवाल मचा

बात ये है कि कश्मीर की धुन में रमने वाले पाकिस्तान के इस सरकारी चैनल ने पीओके की जनसंख्या को बताते हुए कश्मीर को भारत का हिस्सा बता दिया। और फिर क्या बस इसी प्रसारण के मचा गया हंगामा। इसके प्रसारण के साथ ही पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है।

पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पर हुई इस गलती (जोकि भारत की नजरों में गलती नहीं है) के बाद पाकिस्तानियों ने इस टीवी चैनल को सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें...‘गति’ तूफान से हाहाकार: होगी तबाही वाली बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई

इसके बाद जल्दबाजी में पीटीवी को अपनी सफाई देनी पड़ी। उसने कहा कि मानवीय भूल की वजह से ऐसा हुआ और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तान पीटीवी प्रबंधन ने एक बयान जारी कर कहा कि मानवीय भूल की वजह से पाकिस्तान का गलत नक्शा प्रसारित कर दिया गया। इस पर संज्ञान लेते हुए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...होगा बड़ा एलान, पीएम के संसदीय क्षेत्र में आज सीएम योगी

गलती को माफी के लायक नहीं

इसके साथ ही पीटीवी के एमडी ने इस घटना पर बताया कि उनका संगठन इस तरह की गलती को माफी के लायक नहीं समझता है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

आपको बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के चीन में एक कार्यक्रम के दौरान पीटीवी ने बड़ी गलती की थी। गलती ये थी कि चीन के पेइचिंग की जगह पीटीवी ने बेंगिंग लिख दिया था, जिसका साफ-साफ मतलब भीख मांगना होता है। जिसकी खूब धज्जियां उड़ाई गई थी।

ये भी पढ़ें...तेंदुए से हैवानियत: क्या बन गया है इंसान, पार कर दी सारी हदें



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story