WHO ने गर्भवती महिलाओं की दी सलाह, कोरोना वायरस से ऐसे करें बचाव

कोरोना वायरस से दुनियाभर में हाहाकार मच हुआ है। इस वायरस ने अब तक 12,000 लोगों की जान ले ली है। भारत में कोरोना वायरस के अब तक कुल 340 से अधिक मामले सामने आए हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 22 March 2020 10:44 AM GMT
WHO ने गर्भवती महिलाओं की दी सलाह, कोरोना वायरस से ऐसे करें बचाव
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से दुनियाभर में हाहाकार मच हुआ है। इस वायरस ने अब तक 12,000 लोगों की जान ले ली है। भारत में कोरोना वायरस के अब तक कुल 340 से अधिक मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस से बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को भी काफी खतरा है। डब्ल्यूएचओ (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) ने कोरोना वायरस को लेकर गर्भवती महिलाओं को बचाव के कुछ जरूरी तरीके बताए हैं।

यह भी पढ़ें...सीएम योगी ने कोरोना को लेकर दिया ये निर्देश, कहा ऐसे करें बचाव

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक एक गर्भवती महिला को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए कुछ खास बातों का बारीकी से ख्याल रखना होगा। ऐसा कर न सिर्फ आप सुरक्षित रहेंगी, बल्कि बच्चे की सेहत पर भी इसका बुरा असर नहीं होगा।



ये चार बातें रखें ध्यान

-नियमित रूप से साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोते रहें।

यह भी पढ़ें...जनता कर्फ्यू: बसों को लेकर मची होड़, यात्रियों को हो रही परेशानी

-आंख, मुंह या नाक पर हाथ लगाने से बचें।

-अन्य लोगों से निश्चित दूरी बनाकर रखें।

-खांसने या छींकने से पहले मुंह पर हाथ, टिश्यू या रुमाल जरूर रखें।

यह भी पढ़ें...31 मार्च तक दिल्ली समेत सभी मेट्रो बंद, अब पश्चिम बंगाल में भी होगा लॉकडाउन

डब्ल्यूएचओ ने गर्भवती महिलाओं को सलाह दी है कि तेज बुखार, खांसी, जुकाम या सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत मेडिकल जांच करवाएं। कोरोना वायरस के लक्षण दिखते ही करीब 2 हफ्ते तक खुद को आइसोलेट रखें। इससे आप, बच्चा और आपके आस-पास रहने वाले लोग सुरक्षित रहेंगे।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story