TRENDING TAGS :
पिता ने बेटी की दरांती से काट दी गर्दन, सिर्फ मासूम ने कर दी थी ये गलती
ईरान में लगातार ऑनर किलिंग के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला ईरान के तालेश से है, जहां एक पिता ने अपनी 14 साल की बेटी की दरांती से गर्दन काटकर हत्या कर दी।
तेहरान: ईरान में लगातार ऑनर किलिंग के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला ईरान के तालेश से है, जहां एक पिता ने अपनी 14 साल की बेटी की दरांती से गर्दन काटकर हत्या कर दी। लड़की का नाम रोमिना अशरफी बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, रोमिना का प्रेम संबंध होने के चलते उसके पिता (रेजा अशरफी) ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। जब रोमिना सो रही थी तब उसके पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने रेजा को कस्टडी में ले लिया है।
कुछ दिन पहले घर से भाग गई थी रोमिना
रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी ईरान के तालेश में रहने वाली 14 साल की रोमिना कुछ दिन पहले ही 34 साल के पुरुष के साथ भाग गई थी। हालांकि पांच दिनों के बाद दोनों का पता लगा लिया गया। रोमिना का पता लगा उसे पुलिस स्टेशन लाया गया। फिर उसके पिता यहां से उसे घर ले गए। रोमिना ने पुलिस को अपने पिता से जान का खतरा बताया था, इसके बाद भी पुलिस ने उसे पिता के साथ जाने दिया।
यह भी पढ़ें: मजबूर मजदूर से बोले अधिकारी- नहीं मिल रहा खाना तो कूद जाओ ट्रेन से…
#RominaAshrafi ट्रेंड चलाकर लोग जाहिर कर रहे अपना गुस्सा
इस घटना को लेकर ईरान के नागरिकों में काफी आक्रोश भरा पड़ा है। ईरान की स्थानीय मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से छापा और प्रकाशित किया। सोशल मीडिया पर भी लोग #RominaAshrafi ट्रेंड चलाकर ऑनर किलिंग के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
कोई सख्त कानून नहीं किया गया प्रस्तावित
बता दें कि ईरान में लगातार ऑनर किलिंग के मामले बढ़ने के बाद भी अब तक कोई सख्त कानून प्रस्तावित नहीं किया गया है। रोमिना अशरफी की हत्या के बाद ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी द्वारा कैबिनेट से ऐसी हत्याओं के खिलाफ कड़ा कानून लाने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, अंधविश्वास के चलते जान जोखिम में डाल रहे लोग
पिता को हो सकती है 10 साल की जेल
वहीं रोमिना की हत्या के मामले में ईरान की अदालत ने कहा कि एक विशेष अदालत में चलाया जाएगा। मौजूदा कानून के मुताबिक, पिता (रेजा अशरफी) को 10 साल की जेल की सजा दी जा सकती है।
जल्द लाया जाएगा कड़ी सजा वाला विधेयक
वहीं ईरान के उपराष्ट्रपति मासूमेह एब्तेकार ने उम्मीद जताई है कि ऑनर किलिंग के खिलाफ जल्द ही कड़ी सजा वाला एक विधेयक लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: भारत की बड़ी जीत, UNSC में मिलेगा ये अहम पद, कोई नहीं विरोध करने वाला
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।