×

बड़ी खबरः कोरोना वैक्सीन की पहली खेप तैयार, इन्हें मिलेगी खुराक

रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गामलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से तैयार इस वैक्सीन के पहले खेप का उत्पादन कार्य पूरा कर लिया गया है।

Newstrack
Published on: 16 Aug 2020 10:52 AM IST
बड़ी खबरः कोरोना वैक्सीन की पहली खेप तैयार, इन्हें मिलेगी खुराक
X
रूस ने तैयार कर ली कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में इस वायरस के खिलाफ वैक्सीन ही उम्मीद की एक आखिरी किरण है। वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर दावा करने वाले रूस ने शनिवार को ऐलान कर दिया कि उसने अपनी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप का उत्पादन कर लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को ऐलान करते हुए कहा था कि रूस ने कोरोना की सफल वैक्सीन तैयार कर ली है, जो तमाम जांच से भी गुजर चुकी है।

ये भी पढ़ें: पांच महीने बाद आज खुलेगा मां वैष्णो देवी का दरबार, दर्शन के लिए कड़ी शर्तें

कई देशों ने रूसी वैक्सीन पर उठाये सवाल

वहीं अमेरिका समेत कई देशों ने रूसी वैक्सीन Sputnik V पर सवाल उठाये हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन को भी रूस की वैक्सीन पर संदेह है। शायद इसलिए WHO ने भी रूस की कोरोना वैक्सीन को अभी मंजूरी नहीं दी है। दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है रूसी वैक्सीन को अभी कड़े सुरक्षा जांच से गुजरने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: कल होगी ज्योतिषीय हलचल: बनेगा ये शुभ योग, जानिए राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

व्यापारिक उद्देश्यों के लिए वैक्सीन का उत्पादन सितंबर से

इस बीच रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गामलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से तैयार इस वैक्सीन के पहले खेप का उत्पादन कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके आलावा रूस ने यह भी कहा था कि कोरोना वैक्सीन का व्यापारिक उद्देश्यों के लिए उत्पादन सितंबर से शुरू होगा। दिसंबर या जनवरी से रूस हर महीने 50 लाख वैक्सीन की खुराक का उत्पादन कर सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि शुरुआत में रूस के हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी जाएंगी, इसके बाद वॉलंटियर करने वाले लोगों को वैक्सीन दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में चंदा लगाकर बुलाई गई बार बालाएं, अश्लील गाने पर हजारों लोगों ने किया डांस

सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर बड़ा दावा, कभी नहीं हो सकेगा इस बात का खुलासा

पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, मोदी संग इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि



Newstrack

Newstrack

Next Story