×

बड़ा विमान हादसा टला: पास जा पहुंचा रूस का फाइटर जेट, यात्रियों की हालत खराब

रूसी फाइटर जेट के इजरायल के यात्री विमान के पास आते ही साइप्रस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से चेतावनी जारी की गई। इसके बाद लड़ाकू विमान इजरायल के यात्री विमान से दूर गया।

Newstrack
Published on: 19 Oct 2020 8:33 PM IST
बड़ा विमान हादसा टला: पास जा पहुंचा रूस का फाइटर जेट, यात्रियों की हालत खराब
X
इजरायल के यात्री विमान के बेहद करीब रूसी फाइटर जेट पहुंच गया। यह नजारा देखकर विमान में बैठे यात्री खौफ आ गए। इस दौरान बड़ा खतरा हो सकता था।

नई दिल्ली: सोमवार को एक बार फिर बड़ा विमान हादसा होते होते बच गया। इजरायल के यात्री विमान के बेहद करीब रूसी फाइटर जेट जा पहुंचा। यह यात्री विमान ग्रीस से तेल अवीव जा रहा था। यह दृश्य देखकर विमान में बैठे यात्री खौफ में आ गए। जब यह घटना हुआ उस समय इजरायल का विमान साइप्रस के एयरस्पेस से गुजर रहा था।

रूसी फाइटर जेट के इजरायल के यात्री विमान के पास आते ही साइप्रस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से चेतावनी जारी की गई। इसके बाद लड़ाकू विमान इजरायल के यात्री विमान से दूर गया।

हो सकता था बड़ा खतरा

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना रविवार दोपहर को घटी। इस दौरान इजरायल का यात्री विमान एयरबस A320 ग्रीस के द्वीप रोड्स से तेल अवीव जा रहा था। तभी खतरनाक तरीके रूसी सुखोई Su-27 इस यात्री विमान के पास जा पहुंचा। दोनों विमानों ने करीब एक मिनट तक ऐसे ही उड़ा भरी, इस दौरान बड़ा खतरा हो सकता था।

Israel Plane

ये भी पढ़ें...शाह के इस बयान से फंसे राज्यपाल, पवार ने बोला हमला, याद दिलाया स्वाभिमान

ये है वैश्किव उड़ान के नियम

वैश्विक हवाई उड़ान नियम का कहता है कि किसी भी यात्री विमान के उड़ते समय उसके एक मील के अंदर में कोई भी लड़ाकू विमान नहीं आ सकता है। ऐसा तभी हो सकता है जब कोई आपात स्थिति पैदा हुई हो या फिर यात्री विमान ने इसके लिए मदद मांगी हो। रूस के य लड़ाकू विमान ने अचानक इजरायल के यात्री विमान के पास जा पहुंचा जिसके कारण गंभीर खतरा पैदा हो गया।

ये भी पढ़ें...इमरान सरकार ने भारतीय लोगों को पाकिस्तान आने के लिए भेजा न्योता, जानिए क्यों

रूस और इजरायल की तरफ से घटना पर नहीं आया बयान

इस घटना को लेकर अभी तक न तो इजरायल और न हीं रूस की सरकार की तरफ से कोई टिप्पणी की है। रूस के फाइटर जेट इस समय सीरिया में तैनात हैं। रूस के जेट विमान पड़ोसी देशों की सीमा पार कर दूसरे की एयरस्पेस में आए दिन प्रवेश कर जाते हैं। इसी की वजह से जब भी कोई यात्री विमान इस क्षेत्र से जाता है तो उसे इजरायल या तुर्की के फाइटर जेट अपने संरक्षण में लेकर सुरक्षित रूप से सीमा पार करवाते हैं।

ये भी पढ़ें...समुद्र में भारत की ताकत: US समेत ये देश आएंगे साथ, चीन की हालत खराब

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story