×

इतनी भयानक है ये तबाही, रो रहे ये देश, आंकड़ा आपको भी चौंका देगा

ये उन लोगों की मौतों की संख्या है जो इस साल जनवरी से अबतक अपनी जान गंवा चुके हैं और रोज इसमें सैकड़ों में नहीं हजारों की संख्या में वृद्धि हो रही है। पूरे विश्व में कोरोना वायरस के बीस लाख से अधिक कन्फर्म केस हैं। जबकि लगभग एक लाख मामले नए हैं जबकि डेढ़ लाख मौतों में दस हजार से अधिक ताजा मौतें हैं।

राम केवी
Published on: 17 April 2020 2:36 PM IST
इतनी भयानक है ये तबाही, रो रहे ये देश, आंकड़ा आपको भी चौंका देगा
X

कोरोना वायरस का पूरा विश्व में आतंक हैं कहीं पर कुछ कम तो कहीं पर बहुत अधिक मौतें हुई हैं लेकिन कुल मिलाकर मौतों का आंकड़ा डेढ़ लाख का आंकड़ा पार कर रहा है। और ये लोग किसी जंग में नहीं मारे गए हैं ये उन लोगों की मौतों की संख्या है जो इस साल जनवरी से अबतक अपनी जान गंवा चुके हैं और रोज इसमें सैकड़ों में नहीं हजारों की संख्या में वृद्धि हो रही है। पूरे विश्व में कोरोना वायरस के बीस लाख से अधिक कन्फर्म केस हैं। जबकि लगभग एक लाख मामले नए हैं जबकि डेढ़ लाख मौतों में दस हजार से अधिक ताजा मौतें हैं।

यही वजह है कि पूरी दुनिया के लोग इस महामारी की हवा के गुजरने का इंतजार लॉकडाउन में रह कर कर रहे हैं। भारत में भी इस रोग को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है और सभी से अपील बार बार की जा रही है कि जो जहां है वह वहीं रुक जाएगा। घर आने के मोह में वह खुद संक्रमित हो सकता है और अपने घर वालों और समाज के दूसरे लोगों को संक्रमण का शिकार बना सकता है।

देश और मौतों के आंकड़े

चीन में 3352, रिपब्लिक कोरिया में 229, जापान में 136, ऑस्ट्रेलिया में 65, फिलीपींस में 349, मलेशिया 83, सिंगापुर 10, न्यूजीलैंड 9, ब्रूनेई दारुस्सलाम एक, गुवाम 5, नॉर्दन मारियाना दो, स्पेन 18579, इटली 21647, जर्मनी 3569, फ्रांस 17146 यूनाइटेड किंगडम 12868, टर्की 1518, बेल्जियम 4440, नीदरलैंड 3134, रशियन फेडरेशन 232, स्विजरलैंड 973, पुर्तगाल 599, ऑस्ट्रिया 393, आयरलैंड 444, इजरायल 126, स्वीडन 1203, पोलैंड 286, रोमानिया 372, डेनमार्क 309, नॉर्वे 130, चेक 166, सर्बिया 99, यूक्रेन 115, बेलारूस 36, लग्समबर्ग 69, फिनलैंड 72, ग्रीस 102, मॉल्डोवा रिपब्लिक 46, क्रोशिया 34, आइसलैंड 8, हंगरी 142, एस्टोनिया 35, उजबेकिस्तान 4, कजाखस्तान 16, अजरबेजान 13, स्लोवेनिया 61, आर्मीनिया 18, बोस्निया हर्जेगोविना 41, लिथुआनिया 29, उत्तरी मेसिडोनिया 45, स्लोवाकिया 6, बुल्गारिया 36, साइप्रस 17, एंडोरा 33 मौतें।

इसके अलावा लातविया 5, अल्बानिया 25, किर्गिज़स्तान 5, माल्टा 3, सैन मारिनो 36, जॉर्जिया 3 ,माउंटेनेग्रो 4, कोसोवो इसले आफ मैन 2, भारत 414, इंडोनेशिया 469, थाईलैंड 46, बांग्लादेश 50, श्रीलंका 7, म्यामार 4, ईरान 4777, पाकिस्तान 126, सऊदी अरब 79, संयुक्त अरब अमीरात 33, कतर 7, इजिप्ट 183, मोरक्को 127, इराक 79, अफगानिस्तान 29, ट्यूनीशिया 33, लेबनान 21, जॉर्डन 7 अरब रिपब्लिक 25, अमेरिका 25871 कनाडा 954, ब्राजील 1532, पेरू 230, इक्वेडोर 388, मैक्सिको में 406 मौतें हो चुकी हैं।

इन्हें भी पढ़ें

भारत में कोरोना पर चौंकाने वाली रिपोर्ट, इतने लोगों में से एक को हो रही ये बीमारी

कोरोना से बचने के लिए खुद के साथ किचन की भी करें सफाई, जान लें ये जरूरी टिप्स

मोटरसाइकिल से आया कोरोना, गांव और गोण्डा जिले में हड़कंप

इसी तरह डोमिनिकन रिपब्लिक 189, कोलंबिया 127, अर्जेंटीना 108, क्यूबा 24, कोस्टा रिका 3, उरूग्वे 8, होंडुरास 28, वेनेजुएला 9, गोटे माला 5, पराग्वे 8, त्रिनिदाद 8, जमैका 5, बारबाडोस 5, बहामा 8, गुयाना 6, हैती 3, मार्टीनिक आठ, बरमूडा 5, सेंट मार्टिन 9, साउथ अफ्रीका 34, हरजी रिया 336, कैमरून 17, कोटे देलवोइरे 6, घाना 8, नाइजीरिया 11, मारीशस 9, केन्या दस, माली 13, कांगो 5, तंजानिया 4, लाइबेरिया 6, जांबिया 2, जिंबाब्वे में तीन लोग अब तक मर चुके हैं।



राम केवी

राम केवी

Next Story