×

US Elections Result: जो बिडेन की बड़ी जीत, बनेंगे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति

डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति बनेंगे, तो वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस उप राष्ट्रपति का पद संभालेंगी। कमला हैरिस की जीत से भारत में भी खुशी है।

Newstrack
Published on: 7 Nov 2020 5:44 PM GMT
US Elections Result: जो बिडेन की बड़ी जीत, बनेंगे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति
X
अमेरिका में जब इस केस की जांच शुरू की गई थी तो उस वक्त जो बाइडन डेमोक्रेट पार्टी के राष्ट्रपति प्रत्याशी के तौर पर सामने नहीं आए थे। 

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडने ने जीत हासिल कर ली है। बिडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को करारी मात दी है। बिडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनेंगे। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बिडेन को 273 वोट मिले हैं जबिक डोनाल्ड ट्रंप को 214 इलेक्टोरल वोट।

डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति बनेंगे, तो वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस उप राष्ट्रपति का पद संभालेंगी। कमला हैरिस की जीत से भारत में भी खुशी है।

बिडेन को मिला 50.6 प्रतिशत वोट

गौरतलब है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है। रिपोर्ट के मुताबिक, डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन को कुल 74,847,834 वोट मिले हैं, जो कि पूरे मतों का 50.6 प्रतिशत है, जबकि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 47.7 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 70,591,531 वोट गए हैं।

ये भी पढ़ें...अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेनः चीन से मुकाबले में असली परीक्षा, आसान नहीं संतुलन

बिडेन ने ट्वीट कर जनता को धन्यबाद कहा है। उन्होंने कहा कि आपने मेरा देश का नेतृत्व करने के लिए चुनाव किया है। हमारे आगे का काम कठिन होगा, लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं सभी अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति बनूंगा, चाहे आपने मुझे वोट दिया हो या नहीं। आप ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उस पर खरा उतरूंगा।



ये भी पढ़ें...US President Joe Bidden: आसान नहीं होगी राह, सीनेट में कमजोर है पकड़

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। चुनाव की रात को इन सभी राज्यों (एरिजोना, जॉर्जिया, नेवाडा और पेंसिलवानिया) में बड़ी लीड थी, लेकिन जैसे दिन गुजरता गया ये लीड रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। ट्रंप ने फिर से वोटों की गिनती मांग की है।

ये भी पढ़ें...UAE ने बदले कानून: ऐसा करने पर मिलेगी मौत की सजा, भारतीयों पर होगा ये असर

ट्रंप ने भी किया जीत का दावा

डोनाल्ड ट्रंप ने भी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि मैंने यह चुनाव जीत लिया। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि फिलाडेल्फिया में एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा है कि चुनाव में धांधली को लेकर वह कोर्ट जाएंगे।

ये भी पढ़ें...संयुक्त राष्ट्र में भारत की बड़ी जीत, चीन और पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story