Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में धूम, मात्र 2 घंटे की चार्जिंग में 200 किलोमीटर चलने का दावा
Enigma Ambier N8 Electric Scooter: भारतीय ऑटो मार्केट में इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट का विस्तार बड़ी तेजी से होता जा रहा है। टू व्हीलर मेकर कंपनियां एक से बढ़ कर एक फीचर्स से लैस, कम कीमत पर अपने EV दो पहिया वाहनों को उतार रहीं हैं।
Enigma Ambier N8 Electric Scooter: भारतीय ऑटो मार्केट में इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट का विस्तार बड़ी तेजी से होता जा रहा है। टू व्हीलर मेकर कंपनियां एक से बढ़ कर एक फीचर्स से लैस, कम कीमत पर अपने EV दो पहिया वाहनों को उतार रहीं हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी एनिग्मा ने आज अम्बेर एन8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी अपने इस स्कूटर के लिए 200 किमी की राइडिंग रेंज का दावा कर रही है। इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि इस स्कूटर को चार्ज करने में लंबा समय नहीं लगता। मात्र 2 से 4 घंटे में उसे पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। आइए जानते हैं एनिग्मा एम्बियर एन8 इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़े डिटेल्स के बारे में
एनिग्मा एम्बियर एन8 इलेक्ट्रिक स्कूटर का इनसे होगा मुकाबला
एनिग्मा एम्बियर एन8 इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियों को जानने से पहले एक बार ये जान लें कि इसका मुकाबला करने वालों में भारतीय ऑटो मार्केट में कौन से दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं, तो इसको टक्कर देने वाले सेगमेंट्स में ओला एस1, टीवीएस आई क्यूब, इलेक्ट्रिक एथर 450एक्स, बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं।
एनिग्मा एम्बियर एन8 पावर पैक और रेंज
एनिग्मा एम्बियर एन8 इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावर पैक और रेंज की बात करें तो इस स्कूटर को पावर देने के लिए एक 63V 60AH बैटरी दी गयी है, जो सिंगल चार्ज पर 200 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। कंपनी के मुताबिक, बैटरी को 2-4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। 1500-वाट BLDC मोटर से लैस है। इस बीएलडीसी मोटर की मदद से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 45-50 किमी प्रति घंटे की टॉप-स्पीड पकड़ने में पूरी तरह से खुद को सक्षम बनाती है।
एनिग्मा एम्बियर एन8 फीचर्स
एनिग्मा एम्बियर एन8 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो,
इसमें 130 mm फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में कॉइल स्प्रिंग मिलता है। इसे ऑन कनेक्ट ऐप से लैस किया गया है। इसके अलावा इसमें 130 mm फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में कॉइल स्प्रिंग मिलता है। इसका कुल वजन 220 किग्रा है और यह 200 किग्रा तक का वजन उठाने में सक्षम है। इसकी बूट कैपेसिटी 26l की है और इसका व्हीलबेस 1,290 मिमी है।
एनिग्मा एम्बियर एन8 कलर ऑप्शन और कीमत
इस एनिग्मा एम्बियर एन8 इलेक्ट्रिक स्कूटर के कलर वेरिएंट्स की बात करें तो इसको 5 कलर ऑप्शन ग्रे, व्हाइट, ब्लू, मैट ब्लैक और सिल्वर आदि रंगों में कम्पनी ने पेश किया है। जिसकी कीमत 1.05 लाख रुपये से 1.10 लाख एक्स-शोरूम है। इस स्कूटर को खरीदने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक किया जा सकता है।