Hero Bike: 2024 में एंट्री लेने जा रहीं हीरो की दो धाकड़ बाईक, जूम 125R और जूम 160 की खूबियों का हुआ खुलासा, जानिए डिटेल्स

Hero Bike: हीरो जूम 125R के अपने सेगमेंट में सबसे स्पोर्टी स्कूटर होगा, जिसे बिल्कुल एक नया डिजाइन दिया गया है। यह मल्टी-लेयर्ड फेसिया, पूर्ण-चौड़ाई वाला हेडलैंप, आकर्षक हैंडलबार काउल, चौड़े शोल्डर, मस्कुलर साइड पैनल और स्पोर्टी अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसी कई खूबियों से लैस होगा।;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2023-11-15 20:41 IST

Hero Bike: भारतीय ऑटो मार्केट में दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स को खासा पसंद किया जाता है। हीरो बाइक्स खास कर भारतीय परिवेश की मांग पर पूरी तरह से खरी उतरती हैं । कम्पनी जल्द ही अपने दो अत्याधुनिक तकनीक से लैस स्कूटर्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हीरो मोटोकार्प की स्कूटर सेगमेंट में जल्द ही जूम 125R और जूम 160 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

हीरो जूम 125R के अपने सेगमेंट में सबसे स्पोर्टी स्कूटर होगा, जिसे बिल्कुल एक नया डिजाइन दिया गया है। यह मल्टी-लेयर्ड फेसिया, पूर्ण-चौड़ाई वाला हेडलैंप, आकर्षक हैंडलबार काउल, चौड़े शोल्डर, मस्कुलर साइड पैनल और स्पोर्टी अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसी कई खूबियों से लैस होगा। साथ ही 14-इंच के पहिये, लंबी प्रोफाइल, चौड़ी सीट और बड़े फ्लोरबोर्ड है।

हीरो जूम 160 का ऐसा होगा डिजाइन

हीरो जूम 160 कंपनी का नया फ्लैगशिप स्कूटर होगा। इन दोनों स्कूटर के आक्रामक डिजाइन के कारण हीरो ने इन दोनो दोपहिया वाहनों को एसयूवी नाम दिया है। दोनों स्कूटर्स की खूबियों की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन और जियोफेंसिंग, लाइव ट्रैकिंग, रिमोट जैसी सुविधाओं के साथ हीरो कनेक्ट ऐप के कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे। मैक्सी स्कूटर सिग्नेचर फ्रंट बीक, ड्यूल हेडलैंप सेटअप, बड़ी विंडस्क्रीन, शार्प बॉडी पैनलिंग और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसी सुविधाओं के साथ आएगा। इसके साथ ही दोपहिया वाहन के टॉप बॉक्स के लिए एक रियर रैक मिलेगी। आक्रामक डिजाइन के कारण हीरो ने इसे दोपहिया वाहनों की SUV नाम दिया है।

Photo- Social Media

ये भी पढ़ें:  Electric Car Care In Winter: ठंड के मौसम में कुछ इस तरह रखें अपनी इलेक्ट्रिक कार का ध्यान, नहीं होना पड़ेगा बार- बार परेशान

दोनों स्कूटर में मिलेंगे ऐसे पावरट्रेन

हीरो के अपकमिंग दोनों स्कूटर में पावरट्रेन की खूबियों की बात करें तो हीरो जूम 125R में 125cc, को एयर कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 9.37bhp की पावर और 10.14Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। जूम 160 में 156cc, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा। जबकि इसके पावर और टॉर्क आउटपुट की खोई आईयाव खुलासा नहीं हुआ है। इसमें i3S और ABS जैसे फीचर भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: Automobile News: दिवाली सीजन में कार से लेकर दोपहिया वाहन की बिक्री में आया तगड़ा उछाल, जानिए अब तक का हाल

हीरो जूम 125R और जूम 160 कीमत

हीरो जूम 125R और जूम 160 बाईक की कीमत की बात करें तो साल 2024 मार्च तक इस बाईक को लॉन्च किया जा सकता है वहीं इसकी कीमत म क्रमश: 85,000 रुपये और 1.1 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम के करीब हो सकती है।

Tags:    

Similar News