Jeep Meridian: जीप ऑटोमेकर ने अपने किफायती मॉडल मेरिडियन एसयूवी का निर्माण किया बंद,नए एंट्री-लेवल वैरिएंट के साथ आ सकती
Jeep Meridian SUV Price in India: मीडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकन कार निर्माता अब मेरिडियन एसयूवी को नए (O) एंट्री-लेवल वैरिएंट के रूप में पेश करने की तैयारी कर रही है। जीप की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेटेड वैरिएंट लिस्ट में इस मॉडल से जुड़े डिटेल्स को देखा जा सकता है।
Jeep Meridian SUV: अमेरिकन ऑटोमेकर जीप इंडिया भारतीय ऑटोबाजार में अपने शानदार खूबियों से लैस वाहनों के लिए अपनी एक खास पहचान रखती है। जीप की SUVs की बिक्री आंकड़ों की बात करें तो भारत देश में इस गाड़ी की बंपर बुकिंग के चलते टॉप रेटेड गाड़ियों में शुमार हो चुकी है। जीप इंडिया कंपनी की किफायती वेरिएंट को लेने का प्लान बना रहे ग्राहकों के उत्साह को अभी हाल ही में एक घोषणा के बाद मायूसी में बदल दिया है। कम्पनी ने फ्लैगशिप एसयूवी मेरिडियन का सबसे किफायती वैरिएंट मेरिडियन एसयूवी का निर्माण करना पूरी तरह से बंद कर दिया है। मीडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकन कार निर्माता अब मेरिडियन एसयूवी को नए (O) एंट्री-लेवल वैरिएंट के रूप में पेश करने की तैयारी कर रही है। जीप की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेटेड वैरिएंट लिस्ट में इस मॉडल से जुड़े डिटेल्स को देखा जा सकता है। आइए जानते हैं मेरिडियन एसयूवी के नए (O) एंट्री-लेवल वैरिएंट से जुड़े डिटेल्स के बारे में
न्यू मेरिडियन एंट्री-लेवल वैरिएंट फीचर्स
अमेरिकन ऑटोमेकर कम्पनी की अपकमिंग सेगमेंट मेरिडियन एसयूवी के नए एंट्री-लेवल वैरिएंट की खूबियों की बात करें तो ये एक तीन-पंक्ति वाली एसयूवी है जो उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है जिस पर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल कंपास एसयूवी को तैयार किया जाता है। मेरिडियन के इस मॉडल में 360-डिग्री कैमरा, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के लिए सपोर्ट ,10.1 इंच की मेन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
न्यू मेरिडियन एंट्री-लेवल वेरिएंट इंजन
न्यू जीप मेरिडियन के अपकमिंग वेरिएंट्स के इंजन की खूबियों की बात करें तो मेरिडियन एसयूवी में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ पेश की जाएगी। इस एसयूवी के साथ कोई पेट्रोल इंजन ऑप्शंन को शामिल नहीं किया गया है।इसका इंजन कम्पास को भी पावर देने में सक्षम बनाता है। न्यू मेरिडियन वेरिएंट का इंजन 167 एचपी का पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 9-स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन सेटअप मिलता है।
मेरिडियन न्यू एसयूवी एंट्री-लेवल वैरिएंट स्पीड
अपने न्यू वेरिएंट को लेकर जीप कंपनी का दावा है कि मेरिडियन एसयूवी की टॉप स्पीड 198 किमी प्रति घंटा है और यह 10.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
मेरिडियन न्यू एसयूवी एंट्री-लेवल साइज
यह जीप के ट्रेडमार्क सात-स्लेट ग्रिल के साथ एलईडी हेड लाइट और दोनों तरफ एलईडी डीआरएल के साथ आती है। एसयूवी में 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसकी लंबाई 4,679 मिमी, चौड़ाई 1,858 मिमी और ऊंचाई 1,698 मिमी है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 203 मिमी है।
न्यू मेरिडियन एसयूवी एंट्री-लेवल कीमत
वेबसाइट के मुताबिक जीप मेरिडियन अब (O) मैनुअल वेरिएंट के लिए 32.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर बिक्री की जाएगी। इसी के साथ तीन अन्य वैरिएंट्स ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑफ-रोड क्षमता के साथ लॉन्च किए गए हैं। जीप एसयूवी को अपलैंड और मेरिडियन एक्स वर्जन में भी बिक्री के लिए उतारा गया हैं। ये दोनों मॉडल इसी वर्ष लॉन्च किए जाने वाले स्पेशल एडिशन में शुमार हैं।L