Kia Seltos : बाजी मार आगे निकल किआ सेल्टोस एसयूवी ने कम समय में किया 5 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार

Kia Seltos : किया सेल्टोस एसयूवी ने कम समय में 5 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह उपलब्धि सिर्फ 46 महीनों में हासिल की गई है, जो एक बड़ी मिल्स्टोन है। किआ सेल्टोस एसयूवी ने यूनिट बिक्री के मामले में बहुत ही सफलता प्राप्त की है

Update:2023-06-08 10:10 IST
Kia Seltos (social media)

Kia Seltos : ऑटोमोबाइल बाजार में दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता किआ मोटर्स ने बहुत ही कम समय में जिस तरह से अपने बाजार का विस्तार किया, कि कुछ समय में ही देश भर के कोने- कोने में किआ गाड़ियां दौड़ती नजर आने लगीं। लो बजट और शानदार लुक के साथ इसके लाजवाब फीचर्स जैसी खूबियों के चलते बहुत जल्दी ही इस गाड़ी ने लोगों के दिल में अपनी मजबूत जगह बना की। इस गाड़ी की सफलता की बात करें तो अगस्त 2019 में सेल्टोस मॉडल के लॉन्च के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल जगत में अपना पहला कदम रखने वाली इस कंपनी ने बाजार में आने के सिर्फ 46 महीनों में ही 5 लाख सेल्टोस की बिक्री का एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है।

2023 के शुरुवाती तीन महीनों में ही किआ की 9,000 से अधिक यूनिट्स की मासिक बिक्री की। वहीं 46 महीनों से अब तक इस एसयूवी की 27159 यूनिट्स की बिक्री कम्पनी कर चुकी है। किआ सेल्टोस भारत में लगभग चार साल से बिक्री के लिए उपलब्ध है, और हाल ही में इसके फेसलिफ्ट मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। किआ सेल्टोस अब अपने अपडेट के बाद दोबारा मार्केट में तहलका मचाने आ रही है। आइए जानते हैं न्यू 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट से जुड़े डिटेल्स....

न्यू 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट फीचर्स

नई स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इस अपडेटेड सेगमेंट में एक बड़ा सनरूफ मिल सकता है। साथ ही ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले- एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए, ऑटोमेटिक यूनिट में एक रोटरी ड्राइव सिलेक्टर भी शामिल किए जाने की उम्मीद की जा रही है। न्यू किआ सेल्टोस कार के फीचर्स की बात करें तो इस नए मॉडल के इंटीरियर में सबसे ज्यादा बदलाव किए जाने की उम्मीद की जा रही है। इस गाड़ी में शामिल किए गए फीचर्स में इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट कोलिशन मिटिगेशन सिस्टम, रिमोट स्मार्ट पार्किंग, हाई बीम असिस्ट, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर स्टीयरिंग असिस्ट, लेन सेंटरिंग स्टीयरिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध हैं।

न्यू 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट इंजन

नए 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के इंजन सेटअप में 115PS पॉवर वाला 1.5L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 115PS पॉवर वाला 1.5L डीजल इंजन और 160PS पॉवर वाला 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। नया टर्बो-पेट्रोल इंजन दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा। जिसमें एक 6-स्पीड iMT और एक 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक का विकल्प मिलेगा। इसके जुलाई 2023 में बाजार में आने की उम्मीद है।

न्यू 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट प्राइस

न्यू 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट कार की कीमत की बात की जाए तो न्यू 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमत ₹10.89 लाख रुपये से ₹19.65 लाख रुपये के बीच हो सकती है। वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत ₹10.89 लाख रुपये से लेकर ₹15.90 लाख रुपये होने की उम्मीद है। डीजल मॉडल की कीमत की बात करें तो ये मॉडल ₹12.39 लाख रुपये से शुरू होकर ₹19.65 लाख रुपये के बीच होगी।

होता है इस गाड़ी से मुकाबला

भारतीय ऑटो मार्केट में इस कार का मुकाबला स्ट्रॉन्ग इंजन और लाजवाब रेंज देने वाली एसयूवी हुंडई क्रेटा से होता है। हुंडई के इस सेगमेंट में एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। मार्केट में हुंडई कम्पनी का ये सबसे लोकप्रिय सेगमेंट है।

Tags:    

Similar News