Mahindra Thar EV: थार का नया वर्जन लाने की तैयारी, 15 अगस्त को EV THAAR को दक्षिण अफ्रीका में अनवील करने वाली है महिंद्रा
Mahindra Thar EV: जानकारी के अनुसार इस साल महिंद्रा अपने शानदार ग्लोबल इवेंट का आयोजन करने की तैयारी कर रही है। कम्पनी अपने इस इवेंट को 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित करने जा रही है।;
Mahindr Thar EV: भारतीय ऑटो मार्केट में महिंद्रा थार अपनी लोकप्रियता और अपनी सफलता के झंडे गाड़ने में पूरी तरह सफल हुई है। पिछले कुछ समय से थार को काफी ज्यादा ग्राहकों ने पसंद किया और इसकी बिक्री में रुचि दिखाई। अभी तक डीजल और पेट्रोल जैसे पारंपरिक ईधन के विकल्पों को अपनाकर चलने वाली गाड़ी में अब इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी शामिल होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस साल महिंद्रा अपने शानदार ग्लोबल इवेंट का आयोजन करने की तैयारी कर रही है। कम्पनी अपने इस इवेंट को 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित करने जा रही है। इस आयोजन में महिंद्रा कम्पनी नए पैसेंजर्स वेहिकल्स के साथ-साथ अपने कई कमर्शियल वाहनों के साथ महिंद्रा थार के इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट वर्जन को भी प्रर्दशित करेगी।
कब होगी लॉन्च
महिंद्रा थार ईवी के प्लेटफॉर्म के बारे में पहले कंपनी ने कहा था कि वह लैडर-फ्रेम ईवी विकसित करने की तैयारी कर रही है। नए प्लेटफार्म आने वाले अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों में इलेक्ट्रिक वर्जन के लिए थार के मौजूदा लैडर-फ़्रेम या बॉडी-ऑन- फ़्रेम प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग किया जाएगा। हालांकि इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के कारण इसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव अपेक्षित हैं।
अब थार का एसयूवी वर्जन लाने की तैयारी,15 अगस्त को EV THAAR को अनवील करने वाली है महिंद्रा, दक्षिण अफ्रीका में होगा इवेंट
भारतीय ऑटो मार्केट में महिंद्रा थार अपनी लोकप्रियता और अपनी सफलता के झंडे गाड़ने में पूरी तरह सफल हुई है। पिछले कुछ समय से थार को काफी ज्यादा ग्राहकों ने पसंद किया और इसकी बिक्री में रुचि दिखाई। अभी तक डीजल और पेट्रोल जैसे पारंपरिक ईधन के विकल्पों को अपनाकर चलने वाली गाड़ी में अब इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी शामिल होने जा रहा है।जानकारी के अनुसार इस साल महिंद्रा अपने शानदार ग्लोबल इवेंट का आयोजन करने की तैयारी कर रही है। कम्पनी अपने इस इवेंट को 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित करने जा रही है। इस आयोजन में महिंद्रा कम्पनी नए पैसेंजर्स वेहिकल्स के साथ-साथ अपने कई कमर्शियल वाहनों के साथ महिंद्रा थार के इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट वर्जन को भी प्रर्दशित करेगी।
दक्षिणी अफ़्रीका में होगी लाँच
महिंद्रा मोटर्स भारत देश के साथ ही दुनियाभर में अपने रेंज के विस्तार की योजना पर तेज़ी से काम कर रही है। कम्पनी अपने इसी प्रयास में प्रति वर्ष 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक इवेंट आयोजित करती आ रही है। इस तरह के आयोजनों के कम्पनी के आगामी प्रोडक्ट्स की जानकारी के साथ ही साथ तरक्की के ग्राफ के बारे में जानकारी मिलती है। पिछले साल इस कंपनी ने लंदन में इस इवेंट का आयोजन किया था। अब इस साल दक्षिण अफ्रीका में महिंद्रा का इवेंट आयोजित हो रहा है।
महिंद्रा थार ईवी के प्लेटफॉर्म के बारे में पहले कंपनी ने कहा था कि वह लैडर-फ्रेम ईवी विकसित करने की तैयारी कर रही है। नए प्लेटफार्म आने वाले अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों में इलेक्ट्रिक वर्जन के लिए थार के मौजूदा लैडर-फ़्रेम या बॉडी-ऑन- फ़्रेम प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग किया जाएगा। हालांकि इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के कारण इसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव अपेक्षित हैं।
महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक फीचर्स
उम्मीद की जा रही है कि थार ईवी कॉन्सेप्ट में कई एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस एसयूवी में शामिल एडवांस फीचर्स ग्राहकों के लिए नई सुविधाओं और अनुभव के लिए बेहद खास हो सकते हैं। इसमें क्वाड-मोटर सेटअप मिलेगा, जो कि ड्राइव एक्सपीरियंस एडोल्नमिल को बढ़ा सकता है। इसमें मिलने वाला सेटअप वाहन के सभी चार पहियों को 45° के एंगल पर घूमने की खूबी को शामिल करने के साथ ही ऑफ-रोडिंग में बेहद सुविधाजनक साबित होता है। जरूरत पड़ने पर वाहन को 360° भी मोड़ा जा सकता है, जिस वजह से कम जगह में भी गाड़ी को बड़े ही आसानी के साथ पार्क किया जा सकता है। .
इसमें थार इलेक्ट्रिक के साथ ही स्कॉर्पियो-एन पर बेस्ड लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक भी आ सकता है।माना जा रहा है कि थार ईवी में पावरफुल बैटरी के साथ ही रेंज और स्पीड का भी खास खयाल रखा जा सकता है। आने वाले समय में कंपनी जब थार ईवी को पेश करेगी, उसके बारे में ही ज्यादा पता चल पाएगा।