MG Windsor EV तीन वेरिएंट में लॉन्च, जानें कैसा है Review और कीमत
MG Windsor EV Price: MG ने अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ी MG Windsor EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
MG Windsor EV Price: MG ने अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ी MG Windsor EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी को कंपनी ने तीन वेरिएंट एक्साइट वेरिएंट, एक्सक्लूसिव वैरिएंट, एसेंस वैरिएंट में लॉन्च की है जो एक्साइट एक्सक्लूसिव और एसेंस है। हालांकि, MG ने अपने हाई-स्पेक वेरिएंट की कीमतों का खुलासा फिल्हाल नहीं किया है। इस गाड़ी के फीचर्स तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं MG Windsor EV के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
MG Windsor EV के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (MG Windsor EV Features, Review And Price):
MG Windsor EV के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (MG Windsor EV Features, Review And Price) की बात करें तो इस गाड़ी के फीचर्स काफी तगड़े हैं।
MG Windsor EV के एक्साइट वेरिएंट में एलईडी कॉर्नरिंग लाइट के साथ इल्यूमिनेटेड फ्रंट लोगो, एलईडी लगेज लैंप, 3.3kW पोर्टेबल चार्जिंग केबल व्हील कवर के साथ 17-इंच स्टील व्हील मिलता है। ये गाड़ी 10.1-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। इस फोन में छह एयरबैग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ ऑटो हेडलैंप मिलता है।
MG Windsor EV के एक्सक्लूसिव वैरिएंट की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट के साथ क्रोम विंडो बेल्टलाइन, मल्टी-लैंग्वेज वॉयस कमांड और लेदरेट सीटें मिलती हैं। ये गाड़ी रियरव्यू मॉनिटर, 8.8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा
MG ऐप स्टोर के साथ आती है। इस गाड़ी में स्मार्ट फ्लश डोर हैंडल के साथ LED रियर रीडिंग लाइट, 18-इंच डायमंड कट एलॉय, लेदरेट स्टीयरिंग व्हील 15.6-इंच टचस्क्रीन मिलती है।
वहीं अगर MG Windsor EV के एसेंस वैरिएंट की बात करें तो ये गाड़ी 7.4kW AC फास्ट चार्जर, PM2.5 फ़िल्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलती हैं। इस गाड़ी में एम्बिएंट लाइटिंग, ग्लास रूफ और इनफिनिटी 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम दी गई हैं।
MG Windsor EV की कीमत (MG Windsor EV Price):
MG Windsor EV की कीमत (MG Windsor EV Price in India) की बात करें तो इस मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे हर किलोमीटर पर 3.5 रुपए की पे-एज़-यू-ड्राइव बैटरी रेंटल के साथ लॉन्च की है। विंडसर की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी और डिलीवरी 12 अक्टूबर से होगी।