धांसू फीचर्स के जल्दी आने वाली है घरेलू बाजार में रिनॉल्ट डस्टर इनोसेंट, जानें कार से जुड़ी पूरी जानकारी

Renault Duster SUV: फ्रेंच कार कंपनी रेनॉल्ट ने साल 2012 में डस्टर को इंडियन मार्केट में पेश किया था और शुरुआती कुछ वर्षों के दौरान इस एसयूवी की बंपर बिक्री हुई थी। अब 11 साल बाद इसके अपडेट किए जाने की बात आ रही है। नेक्स्ट जेनरेशन रेनॉल्ट डस्टर को CMF-B मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा।

Update:2023-03-22 22:17 IST
Renault Duster SUV (सोशल मीडिया)

Renault Duster SUV: साल 2023 में भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में डीजल से चलने वाली गाडियां अपने नए नवेले अवतार में अब बाजार की शोभा बढ़ा रहीं हैं वहीं ईवी सेगमेंट में SUVs का भी क्रेज बढ़ चढ़ कर मार्केट में देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि इंडियन मार्केट में एसयूवी सेगमेंट में एक से बढ़कर एक नई कारें लॉन्च होने जा रही हैं, जिनमें किआ, सेल्टॉस, फेसलिफ्ट के साथ ही ह्यूंदै, क्रेटा फेसलिफ्ट आदि शामिल है। इन सारी SUVs के साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन अवतार रेनॉल्ट डस्टर इनोसेंट आ रही है। जो अपने पावरफुल लुक और फीचर्स से लोगों की पहले ही पसंदीदा एसयूवी में शुमार थी। अब कंपनी आने वाले दिनों में रिनॉल्ट डस्टर का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जो कि एडवांस फीचर्स और लेटेस्ट लुक के साथ एक बार फिर तहलका मचाने के लिए आ रही है...

पावरफुल होगी रेनॉल्ट डस्टर इनोसेंट

फ्रेंच कार कंपनी रेनॉल्ट ने साल 2012 में डस्टर को इंडियन मार्केट में पेश किया था और शुरुआती कुछ वर्षों के दौरान इस एसयूवी की बंपर बिक्री हुई थी। अब 11 साल बाद इसके अपडेट किए जाने की बात आ रही है। नेक्स्ट जेनरेशन रेनॉल्ट डस्टर को CMF-B मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। इस खास एसयूवी में ज्यादा पावरफुल चेचिस के साथ ही सेफ्टी और कंफर्ट पर खास जोर दिया जाएगा। इस एसयूवी को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई डस्टर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी देखने को मिल सकता है। नई डस्टर कंपनी की अपकमिंग 7 सीटर एसयूवी डेसिया बिग्स्टर से काफी इंस्पायर्ड होगी।

इन फीचर्स से लैस होगी कार

कंपनी ने नेक्स्ट जेनरेशन डस्टर लॉन्च को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। नई रेनॉल्ट डस्टर की संभावित खूबियों की बात करें तो इस एसयूवी में ग्लोबल स्टैंडर्ड वाले सेफ्टी फीचर्स के साथ ही अडवांस टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यरिफायर, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड स्टार्ट समेत ढेरों खूबियां देखने को मिलेंगी। नई रेनॉल्ट डस्टर को अगले साल की शुरुआत तक लॉन्च किया जा सकता है।

तीन नई एसयूवी है लाइनअप

रिपोर्ट में कहा गया है कि Renault Nissan Alliance के तहत रेनॉल्ट नियत समय में नए मॉडल CBU (Completely Build Up) रूट बेस्ड भारत में अपना रास्ता बनाएगी। वहीं निसान इंडिया ने हाल ही में अपनी तीन SUVs को अनवील ही किया है। ग्लोबल-स्पेक X-Trail, Qashqai और Juke को नई दिल्ली में एक प्रोग्राम में प्रदर्शित किया गया था। X-Trail फुल साइज एसयूवी होगी, जिसे अगले साल पेश किया जाएगा। भारतीय रोड पर इसकी टेस्टिंग स्थानीय स्तर पर शुरू हो गई है।

दोनों कंपनियां मिलकर भारत में 4,000 करोड़ का निवेश करने वाली हैं। नेक्स्ट जेन डस्टर समेत कई प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च होने वाले हैं। दोनों कंपनियां मिड साइज की एसयूवी भी लॉन्च करने वाली हैं। यह एसयूवी 2024-25 के पीरियड में लॉन्च हो सकती है।

बढ़ती डिमांड के साथ प्रोडक्शन को बढ़ाने की कर रही

तैयारी

Renault Nissan Alliance कंपनी ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए नए मॉडलों के साथ अगले तीन सालों में अपने प्रोडक्शन को भी बढ़ाने की तैयारी कर रही है। भारतीय बाजार के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है। रेनॉल्ट के लिए भारत अत्यधिक प्राथमिकता वाले बाजारों में से एक है।

इन गाड़ियों को देगी टक्कर

रिनॉल्ट डस्टर के इनोसेंट सेगमेंट में 5 सीटर वेरियंट में आने से Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Kia Seltos और Toyota Hyryder को कड़ी टक्कर मिल सकती है। वहीं इसके 7 सीटर वेरियंट का मुकाबला Kia Carens, Hyundai Alcazar, Tata Safari और MG Hector Plus से होगा। बता दें कि कंपनी ने पहली बार साल 2013 में रेनॉल्ट डस्टर को मार्केट में पेश किया था। जबकि 2020 में इसे बंद कर दिया गया था। कंपनी इसके सेकेंड जनरेशन मॉडल की सेलिंग कई अंतराष्ट्रीय बाजार में पहले से ही कर रही है।

Tags:    

Similar News