Tata Motors : टिआगो,टिगोर,अल्ट्रोज, हैरियर और सफारी कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट ऑफर, बुकिंग की लग गई है झड़ी

Tata Motors Discount : इन कारों पर देश भर में टाटा मोटर्स द्वारा बुकिंग की लग गई है और उन्हें तगड़ा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। टिआगो, टिगोर, अल्ट्रोज, हैरियर और सफारी जैसी कारें अब आपको सस्ती कीमतों पर मिल रही हैं। य;

Update:2023-05-07 17:52 IST
Tata Motors (social media)

Tata Motors : टाटा मोटर्स का ऑटोमोबाइल मार्केट में एक बेहद मजबूत पहचान है। टाटा की गाड़ियां अपने दमखम और विश्वनीयता के चलते ग्राहकों के दिलों पर राज करती आई हैं। इलेक्ट्रोनिक सेगमेंट में भी टाटा की गाड़ियां अपने प्रतिद्वंदी वाहनों को तगड़ी टक्कर देते हुए मार्केट में अपनी धाक जमा चुकी हैं साथ ही इलेक्ट्रोनिक सेगमेंट्स में अपनी रेंज को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए तेज़ी से EV वाहनों को का निमार्ण कर उन्हें लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में टाटा वाहन निर्माता कंपनी अपने,डीजल,पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स में अपनी कुछ चुनिंदा कारों पर इस मई महीने में तगड़ा डिस्काउंट ऑफर् दे रही है। टिआगो, टिगोर, अल्ट्रोज हैरियर और सफारी जैसे टाटा के मोस्ट पॉपुलर कारों पर ऑफर की जा रही छूट के तहत कंज्यूमर बेनिफिट्स, एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे कई तरह के मिल रहे लाभ का फायदा उठा सकते हैं। अगर आप भी इस समय अपने लिए एक फोर व्हीलर लेने का प्लान बना रहें हैं तो ऑफर के तहत मिल रही ये गाड़ियां आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती हैं। आइए जानते हैं टाटा कंपनी द्वारा अपने चुनिंदा वाहनों पर ऑफर की जा रही छूट के विषय में पूरी जानकारी...

टाटा टिगोर

टाटा की इस कार में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86hp की पॉवर जेनरेट करता है, इसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.30 लाख से 8.90 लाख रुपये के बीच है। इस कार पर मिल रही छूट की बात करें तो इस महीने टाटा मोटर्स अपने सीएनजी वेरिएंट के साथ पेट्रोल-एएमटी पर 15,000 रुपये का कंज्यूमर स्कीम और 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट पेश कर रही है।जबकि ऑटोमैटिक और सीएनजी वेरिएंट पर कुल 25,000 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं। वहीं पेट्रोल-एमटी वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कंज्यूमर स्कीम और 3,000 रुपये के अतिरिक्त कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

टाटा टियागो

टाटा टियागो के XT, XT रिदम, NRG मैनुअल और XZ+ पेट्रोल वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कंज्यूमर स्कीम का लाभ मिल रहा है। वहीं इसके CNG वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कंज्यूमर स्कीम और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें टिगोर के समान पावरट्रेन मिलता है।
टाटा टियागो पर भी इस महीने अधिकतम 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 15,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट का लाभ मिल रहा है।

टाटा अल्ट्रोज़

अल्ट्रोज़ के सभी वेरिएंट्स पर 3,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.60 लाख से 10.50 लाख रुपये के बीच है। टाटा अल्ट्रोज पर इस महीने कुल 28,000 रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है। पेट्रोल-डीसीटी वेरिएंट और सभी डीजल वेरिएंट पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 15,000 रुपये की कंज्यूमर डिस्काउंट, और 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है।

टाटा हैरियर और सफारी

सफारी और हैरियर दोनों में एक समान 2.0-लीटर डीजल मिलता है। जो 170 एचपी की पॉवर जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। सफारी की एक्स शोरूम कीमत 15.65 लाख से 25.02 लाख रुपये और हैरियर की एक्स शोरूम कीमत 15 लाख से 24.07 लाख रुपये के बीच है।
टाटा की हैरियर और सफारी एसयूवी की खरीद पर ग्राहक इस मई में 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। दोनों एसयूवी के सभी वेरिएंट पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट कंपनी पेश कर रही है।

Tags:    

Similar News