Toyota Innova Hycross Price: इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी ने बदली करवट, बढ़ाई कीमत, देखें अब क्या होंगी इसकी खूबियां और कीमत....
Toyota Innova Hycross Price:इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी ने अपनी करवट बदली है और अपनी कीमत बढ़ा दी है। इसके साथ ही, इसकी खूबियों और कीमत के बारे में जानने के लिए देखें।;
Innova Hycross Price : ऑटोमोबाइल सेक्टर में BS6 नॉर्म्स के लागू होने के बाद ऑटोमेकर कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को लगातार अपडेट कर उनकी रिलॉचिंग कर रहीं हैं। इसी दिशा में भारत में पॉपुलर कार निर्माता कंपनियों में शामिल टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कुछ समय पहले ही अपने व्हीकल
में कुछ बदलाव कर उसकी कीमतों में भी वृद्धि की थी। नई इनोवा हाईक्रॉस में एडवांस फीचर्स और तकनीक के साथ ही कई बड़े बदलाव किए गए, जो कि इसे मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से बिल्कुल अलग बनाते हैं। लेकिन मीडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार टोयोटा फिर से अपनी इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। इस इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी कार के हाइब्रिड वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कुल ₹ 27,000 रुपये अब आपको अपनी जेब से ज्यादा देने होंगें।
इनोवा हाइक्रॉस फीचर्स
इस कार के केबिन में एक और ख़ास बात ये देखने को मिलती है कि, इसमें ऑटोमैन सीट्स दिए गए हैं, जो कि रेक्लाइनिंग फंक्शन के साथ आते हैं। दूसरी पंक्ति के लिए, जेबीएल प्रीमियम 9 स्पीकर सिस्टम ( सबवूफर सहित) भी दिए गए हैं। अन्य फीचर्स में इसके सेकेंड रो दूसरी पंक्ति में फुट-रेस्ट के साथ कैप्टन सीट दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टेड कार टेक, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स, पैनोरमिक सनरूफ, रूफ माउंटेड एयर कंडिशन (AC) वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स और एम्बीएंट लाइटिंग इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं।
क्या होगी टोयोटाहाइक्रॉस एमपीवी के हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत
Also Read
हाइब्रिड इंजन के साथ टॉप-स्पेक जेडएक्स ओ, वेरिएंट की कीमत ₹29.99 लाख रुपए है। अब पेट्रोल इंजन के साथ एंट्री-लेवल 'जी' वेरिएंट के लिए टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की शुरुआती कीमतों में वृद्धि के बाद इस गाड़ी की कीमत ₹18.55 लाख रुपये एक्स-शोरूम होंगी। अब टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड के वीएक्स ट्रिम पर मूल्य वृद्धि के बाद ₹ 25.03 लाख एक्स-शोरूम कीमत अदा करनी होगी।
इनोवा हाइक्रॉस पावर इंजन
इसके हाइब्रिड पावरट्रेन में 2.0l 4-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड, एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद है। जिसका कुल पावर आउटपुट 184.8bhp की पावर और 206Nm का पीक टॉर्क है।
इस कार ने भारतीय ऑटो बाजार में डीजल इंजन का कवरऑप्शन न होने के बावजूद भी अच्छी पकड़ बना दिया जाता है, जो 172bhp की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
हाइक्रॉस डायमेंशन
हाइक्रॉस के डायमेंशन की बात करें तो, इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले इनोवा हाइक्रॉस 20 mm लंबी और 20 mm चौड़ी दिखाई दे सकती है। इनोवा हाइक्रॉस वेटिएंट के अगले और पिछले पहियों के बीच लगभग 100 mm लंबा ज्यादा स्पेस भी मिल सकता है। ये टोयोटा के मॉड्युलर TNGA-C प्लेटफॉर्म पर तैयार एमपीवी है और सबसे दिलचस्प बात ये है कि लैडर फ्रेम बॉडी पर बेस्ड इस एमपीवी में फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.
कैसा है कार का डिज़ाइन:
Innova Hycross को कंपनी ने एसयूवी का फ्रंट लुक बेहद आकर्षक है। इसमें टू-टोन आउड साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's) भी दिया गया है, जो कि इंटिग्रेटेड LED टर्न सिग्नल के साथ आते हैं। इसमें क्रोम बॉर्डर के साथ हेक्सागोनल ग्रिल, स्लीक LED हेडलाइट्स, मसक्युलर फ्रंट बंपर और बड़े वेंट्स दिए गए हैं. 18-इंच के अलॉय व्हील और अंडर बॉडी क्लैडिंग एमपीवी के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं।