Bihar Assembly Session: विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा पर भड़के नीतीश कुमार, कहा संविधान से चलता है सिस्टम
Bihar Assembly Session: सीएम नीतीश ने सदन में विधानसभा अध्यक्ष पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगा दिया।;
Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा के चालू सत्र के दौरान सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा पर भड़क गए। सीएम नीतीश ने गुस्से में भरे सदन में विधानसभा अध्यक्ष पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगा दिया। दरअसल यह मामला लखीसराय से जुड़ा हुआ है, जहां विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के खिलाफ हुए दुर्व्यवहार का मामला उठाया जा रहा था। इसी दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बार-बार उसी मामले ओर बात करने के चलते सीएम नीतीश कुमार भड़क गए और उन्हें सदन को ठीक पूर्वक चलाने की बात कह दी।
नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष पर संविधान उल्लंघन का आरोप
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में भड़कते हुए कहा कि बार-बार एक ही मामले को उठाने से कोई फायदा नहीं है। यह पुलिस से जुड़ा मामला है और इस मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस अपनी जांच और कार्यवाही करेगी। इसी साथ सीएम नीतीश ने यह भी कहा कि ऐसे कानूनी मामलों का सदन से कोई लेना-देना नहीं है और बार-बार एक ही मामले को सदन में उठाना संविधान का उल्लंघन है तथा सदन संविधान से चलता है। अपने इस वक्तव्य के दौरान पूरी बात कहते हुए सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष पर संविधान का उल्लंघन करने का भी आरोप लगा दिया।
सीएम नीतीश कुमार भड़के
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कानूनी मामलों की रिपोर्ट न्यायालय में पेश होती है और पुलिस अपनी जांच पूर्ण कर उचित कार्यवाही करेगी तथा सरकार किसी भी रूप में इस कार्यवाही में कोई दखल नहीं देगी। दूसरी तरफ विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा लखीसराय में अपने ऊपर हुए दुर्व्यवहार को लेकर उचित कार्यवाही और दोषी की सजा की मांग करते हुए मुद्दे को बार-बार सदन में उठा रहे हैं, जिसको लेकर सीएम नीतीश कुमार आज भड़क उठे।