Bihar Floor Test : बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने जीता बहुमत, मिले 160 वोट, 26 को होगा स्पीकर का चुनाव
'हम समाजवादी राजनीति के अंश और वंश हैं'
तेजस्वी ने आगे कहा, कि '10 लाख करोड़ रुपए का कर्ज इनके पूंजीपतियों का माफ कर दिया जाता है। देश में 5 प्रतिशत जीएसटी वाले प्रोडक्ट का जीएसटी बढ़ा दिया जाता है। देश में सामाजिक समानता, सौहार्द्र बनाने की सजा हमारे परिवार, पिता, बहनें भुगत रहे हैं। हम समाजवादी राजनीति के अंश और वंश हैं। डरने वाले नहीं है। दिल्ली में बैठे लोगों को बिहार समझ में नहीं आ रहा है। बिहारी डरने वाला नहीं है।'
'ई बिहार बा, एहिजा धमकावे से काम नहीं चली'
सदन में बोलते वक़्त तेजस्वी यादव का गुस्सा बीजेपी पर निकल रहा था। उन्होंने कहा, 'ई बिहार बा, एहिजा धमकावे से काम नहीं चली।' सुनील सिंह के आवास के अंदर सीबीआई की छापेमारी जारी है। वहीं, आवास के बाहर करीब सैकड़ों समर्थकों ने धरना दे दिया है और लगातार सीबीआई के विरोध में नारेबाजी हो रही है। लगातार समर्थकों की भीड़ बढ़ रही है, जिसको देखते हुए सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। सामाजिक तनाव, धार्मिक तनाव को तोड़ने से रोकने के सभी प्री पोल्स अलायन पार्टनर ने नीतीश कुमार के निर्णय की सराहना ही नहीं मजबूती के साथ खड़े हैं।
तेजस्वी ने कहा- महाराष्ट्र जैसा खेल बिहार में
तेजस्वी यादव ने सदन में कहा, कि 'जैसे महाराष्ट्र में खेला हुआ, वैसे ही बिहार में करने की कोशिश थी। मगर नहीं हो पाया। झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में क्या हुआ? जो डरेगा उसे डराओ। हम तो डरने वाले नहीं हैं। हमारी पुरखों की विरासत को कोई नहीं ले जा सकता। हम जो खेत जोते हैं उसमें आप फसल बोएंगे। समाजवादी विरासत हमारे पास रहेगी। किसी के पास नहीं जाने वाली।'
विजय चौधरी- BJP ने हमें भ्रमित किया
जेडीयू के विधायक विजय चौधरी ने कहा, 'बीजेपी को बिहार में जब-जब सत्ता में आना हुआ है, वह नीतीश के पीछे ही होकर ही आई। कभी अपने बल पर उनकी भी सरकार नहीं बनी। उन्होंने बीजेपी के गमछा के रंग को जाल में फंसाने वाला रंग बताया। विजय चौधरी ने कहा, हम लोग भी भ्रमित हो गए थे इस रंग में। हमने बीजेपी के साथ संबंध इसलिए बनाया था कि हमें भरोसा दिलाया गया था डबल इंजन का पावर मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।'
'जदयू ने जो 16 लोकसभा सीटें जीती, वो मोदी के कारण'
बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने कहा, कि 'जदयू ने जो 16 लोकसभा सीटें जीती हैं, वह नरेंद्र मोदी की बदौलत हासिल हुई है। कम सीट के बाद भी नीतीश कुमार को सीएम बनाया। जनादेश का अपमान करके जो अब सरकार बनी है उसके 15 दिन के भीतर ही बिहार में अपराध का तांडव मचा हुआ है। जिस मंत्रिमंडल में 70 प्रतिशत मंत्री दागी हो उस सरकार से अपराध मुक्त बिहार की कल्पना नहीं की जा सकती है।'
BJP ने कहा- मुख्यमंत्री ने जनादेश का अपमान किया
बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के लिए बहस जारी है। सदन में बीजेपी की ओर से पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बोल रहे हैं। उन्होंने कहा, कि 'मुख्यमंत्री ने जनादेश का अपमान किया है। जनादेश का गला घोंटा गया। व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के कारण ये फैसला लिया गया है। जब भी बिहार विकास के पथ पर चला, यह महत्वाकांक्षा आड़े आता रहा। बिहार में अपने बूते पर सरकार नहीं बना पाई, वो केंद्र में सरकार बनाना चाहते हैं। अकेले लड़े तो जनता ने दो पर लाकर छोड़ा। बाजुओं में ताकत नहीं थी तो मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।'
सभापति नरेंद्र नारायण यादव कर रहे हैं अध्यक्षता
बिहार विधानसभा में इस वक्त सभापति नरेंद्र नारायण यादव अध्यक्षता कर रहे हैं। सदन में फ़िलहाल विश्वास मत पर बहस जारी है।
विश्वास मत हासिल करने के लिए सीएम नीतीश ने पढ़ा प्रस्ताव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल करने के लिए विधान सभा में प्रस्ताव पढ़ा। अब इस प्रस्ताव पर बहस जारी है। बीजेपी की ओर से तार किशोर प्रसाद अपनी बात रख रहे हैं।
डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी बने कार्यवाहक स्पीकर
बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी (Deputy Speaker Maheshwar Hazari) को कार्यवाहक स्पीकर बनाया गया है।
'विधानसभा अध्यक्ष ने सामंतवादी विचारा धारा का परिचय दिया'
इस बीच बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, कि 'विधानसभा अध्यक्ष ने सामंतवादी विचारधारा का परिचय दिया। जब तक अध्यक्ष चुने जाते हैं तब तक हम काम करते रहेंगे। महेश्वर हजारी ने कहा, मैं दलित हूं इसलिए मेरा विधानसभा अध्यक्ष ने अपमान किया।'