Bihar Floor Test : बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने जीता बहुमत, मिले 160 वोट, 26 को होगा स्पीकर का चुनाव
केसी त्यागी का आरोप- बदले की भावना से मारे जा रहे छापे
बिहार में RJD नेताओं के यहां लगातार पड़ रहे छापों पर JDU के प्रधान महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी (K C Tyagi) का बयान आया है। त्यागी ने कहा, 'यह तो हमें उसी दिन पता लग गया था जब हमने बीजेपी को छोड़ महागठबंधन की सरकार बनाई थी। उन्होंने कहा, राजनीतिक बदले की भावना से छापे मारे जा रहे हैं। मेरा सवाल बस इतना है कि अगर CBI के छापों के बारे में पहले से जानकारी लग जाती है तो यह उसकी कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा करती है। केसी त्यागी ने आरोप लगाया कि, 'बीजेपी ने आज एकनाथ शिंदे जैसी कोशिश बिहार में करने की कोशिश की है।'
सदन दो घंटे के लिए स्थगित
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे के बाद सदन की कार्यवाही 2 घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।
देवेश चंद्र ठाकुर ने किया नामांकन दाखिल
जनता दल यूनाइटेड के एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) ने बिहार विधान परिषद की अध्यक्षता के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। मौके पर सीएम नीतीश कुमार और राबड़ी देवी समेत कई एमएलसी थे।