Bihar Budget 2021-चुनावी वादे पूरा करेगी नीतीश सरकार, आज मिलेंगी ये सौगातें
पिछली बार की तुलना में इस बार का बिहार बजट कुछ अलग होने वाला है। आम बजट सोमवार को पेश होने वाला है। रोजगार के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को संभालने और आगे बढ़ाने की कवायद भी दिखेगी।
पटना: पिछली बार की तुलना में इस बार का बिहार बजट कुछ अलग होने वाला है। आम बजट सोमवार यानि आज पेश होने वाला है। रोजगार के साथ साथ अर्थव्यवस्था को संभालने और आगे बढ़ाने की कवायद भी दिखेगी।
तारकिशोर प्रसाद बजट पेश करेंगे
बता दें, कि नीतीश सरकार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद दोपहर बाद विधानमंडल बजट पेश करेंगे। बतौर डिप्टी सीएम यह तारकिशोर प्रसाद का पहला मौका होगा बजट पेश करने का। बिहार का बजट इस बार सवा दो लाख करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। हालांकि, अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। नीतीश सरकार की अगुवाई वाली सरकार के सत्ता संभालने के बाद यह पहला बजट है, ऐसे में सभी की निगाहें इसपर टिकी हुई हैं।
वादों को पूरा करने का समय
बजट के बारे में नीतीश कुमार की सरकार में अपना पहला बजट पेश करने जा रहे उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने संकेत भी दिया है। उन्होंने माना है कि चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादों को यह पूरा करने का समय है। चुनावी घोषणा पत्र में एनडीए ने रोजगार समेत अन्य सेवाओं और विकास के खाके को लेकर बड़ा ऐलान किया था। ऐसे में अब बिहार के युवाओं की निगाहे इस बजट पर टिकी हुई है।
नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट
कोरोना महामारी का असर पूरे विश्व के साथ भारत समेत बिहार में भी दिखा। जिसके चलते नीतीश सरकार के खिलाफ काफी हंगामा भी हुआ था। ऐसे में आज के बजट में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर होने वाली घोषणाओं पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इसके साथ ही नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट यानी सात निश्चय पार्ट-2 पर खर्च होने वाली राशि पर भी सभी की नजरें गड़ी हैं। बिहार में नई सरकार के सामने शिक्षा, रोजगार, पलायन जैसी कई चुनौतियां हैं।
ये भी पढ़ें : 5वीं कक्षा तक खुल रहे स्कूल: सरकार का आदेश, इस दिन से स्टूडेंट्स लेंगे क्लास
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।