Festival Special Train 2021: दिवाली-छठ पर घर जाना हुआ और आसान, बिहारी बाबू इन स्पेशल ट्रेनों में ले सकते हैं टिकट
छठ के अवसर पर एक बड़ी आबादी दिल्ली-एनसीआर (DELHI-NCR) से बिहार को लौटती है। भारी भीड़ और कोरोना महामारी के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने 'फेस्टिव स्पेशल ट्रेन' (Festival Special Train) चलाने का ऐलान किया है।
Festival Special Train: सूर्य की उपासना का महापर्व छठ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। हालांकि, कोरोना महामारी के गाइडलाइन्स का पालन जरूरी होगा। प्रतिवर्ष छठ के अवसर पर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग अपने घरों को लौटते हैं। इस दौरान ट्रेन में उन्हें काफी भीड़ का सामना करना पड़ता है। हालांकि, इस वर्ष कोरोना नियमों के तहत यात्रियों को ट्रेन में वेटिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। जितनी सीट उतने यात्री ही बैठ सकेंगे।
छठ के अवसर पर एक बड़ी आबादी दिल्ली-एनसीआर (DELHI-NCR) से बिहार को लौटती है। भारी भीड़ और कोरोना महामारी के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने 'फेस्टिव स्पेशल ट्रेन' (Festival Special Train) चलाने का ऐलान किया है। जिसका मकसद ट्रेनों में होने वाली भीड़ को कम करना है। इसका एक बड़ा फायदा त्योहारों के समय अपने घर जाने वाले यात्रियों को मिलेगा। दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की भीड़ की वजह से गंतव्य तक पहुंचने के साधन बेहद सीमित हो जाते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही कुछ विशेष ट्रेनें (Festival Special Train) यात्रियों के लिए घर या गंतव्य तक पहुंचने के तमाम विकल्पों को खोलने का एक प्रयास है। तो आइए जानते हैं भारतीय रेलवे द्वारा चलाए जाने वाले उन ट्रेनों के बारे में, जो इस फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखकर बिहार के लिए चलाई जा रही हैं।
आनंद विहार-सहरसा (01696/01695) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train):
-आनंद विहार से सहरसा के लिए चलाई जाने वाली इस गाड़ी का ट्रेन का नंबर 01696/01695 है।
-इस ट्रेन को दिवाली और छठ के मद्देनजर होने वाली भीड़ को देखते हुए चलाया जा रहा है।
-यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से शनिवार दोपहर 2 बजे सहरसा के लिए चलेगी।
-वहीं, सहरसा से रविवार शाम 6:30 बजे खुलेगी।
-यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, बख्तियारपुर होते हुए सहरसा को जाएगी।
दिल्ली-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (01698/01697) Festival Special Train:
-भारतीय रेलवे ने दिल्ली से भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) की भी शुरुआत की है। इस ट्रेन का नंबर 01698/01697 है।
-यह ट्रेन पुरानी दिल्ली से शनिवार शाम 6 बजे भागलपुर के लिए रवाना होगी।
-जबकि, इस ट्रेन की वापसी रविवार को भागलपुर से रात 10 बजे होगी।
-यह ट्रेन क्रमशः मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन,बक्सर, आरा, पटना, क्यूल, जमालपुर, सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर को जाएगी।
आनंद विहार टर्मिनल से दरभंगा स्पेशल ट्रेन (09642/09641)
-भारतीय रेलवे ने इस खास मौके पर एक अन्य ट्रेन का परिचालन आनंद विहार टर्मिनल से दरभंगा के लिए कर रही है।
-इस ट्रेन का नंबर 09642/09641 है।
-बता दें, यह ट्रेन शनिवार रात 12:30 बजे आनंद विहार से दरभंगा के लिए चलेगी।
-वहीं, दरभंगा से इसकी वापसी रात के 11 बजे होगी।
-यह ट्रेन आनंद विहार से खुलने के बाद मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा को जाएगी।