JDU ने हरिवंश को दिखाया बाहर का रास्ता ! सवालों पर बोले ललन सिंह- 'शायद प्रधानमंत्री ने उन्हें रोक दिया होगा'
Lalan Singh On Harivansh: जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राज्यसभा में उप सभापति हरिवंश को जगह नहीं दी गई। जिसके बाद उठे विवाद पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जवाब दिया। उन्होंने हरिवंश को लेकर कटाक्ष भी किया।
Lalan Singh On Harivansh: बिहार में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Executive Meeting of JDU) में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश (Harivansh) का नाम नहीं होने पर सियासी तापमान चढ़ने लगा है। इसी मसले पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह (Lalan Singh, JDU) ने गुरुवार (24 अगस्त) को लिस्ट में हरिवंश का नाम नहीं होने को लेकर पूछे जा रहे सवालों का जवाब दिया।
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह न दिए जाने को लेकर विवाद को यह कहकर ख़ारिज कर दिया कि, 9 अगस्त 2022 से वो (हरिवंश) जदयू संसदीय दल की बैठक में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
'शायद PM ने उन्हें रोक दिया होगा'
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया में उठ रहे सवालों के जवाब में हरिवंश पर कटाक्ष किया। ललन सिंह बोले, 'शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें रोक दिया है। वे अब बस तकनीकी रूप से पार्टी में हैं।' जदयू नेता ने पटना में मीडिया से बात करते हुए उलटे सवाल किया, आपसे पूछकर नाम डालेंगे क्या?
...तो हरिवंश को जेडीयू ने स्वतंत्र किया !
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इन बयानों के बाद एक तरह से पार्टी ने हरिवंश को दल से अलग होने के लिए लगभग स्वतंत्र कर दिया। हालांकि, राज्यसभा सदस्य बने रहने तक वे तकनीकी तौर पर जदयू के ही सदस्य रहेंगे। अभी अगर हरिवंश पार्टी का दामन छोड़ते हैं तो उनकी राज्यसभा सदस्यता जा सकती है। आपको बता दें, राज्यसभा में हरिवंश का कार्यकाल अप्रैल, 2026 तक है।
ललन सिंह- हरिवंश जदयू से अलग-थलग हैं
जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने बताया, '9 अगस्त 2022 को हम लोग राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग हुए थे। उस दिन से हरिवंश जदयू से अलग-थलग हैं। उन्होंने कहा, बीजेपी ने नहीं बल्कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरिवंश को राज्य सभा का उप सभापति बनाया। वे क्षेत्रीय दलों की ताकत से इस पद पर पहुंचे हैं।'
'ये हरिवंश ही बता सकते हैं'
जदयू नेता ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय दलों के नेताओं से फोन पर बातचीत की थी। हरिवंश के लिए समर्थन मांगा था। आज की तारीख में हरिवंश के JDU में होने या न होने के सवाल पर पार्टी अध्यक्ष ने कहा, 'इसके बारे में हरिवंश ही बता सकते हैं। हां, तकनीकी रूप से वे अभी जदयू से बाहर नहीं जा सकते'।