Sahabuddin Daughter Marriage: पूर्व सांसद और माफिया सहाबुद्दीन की बेटी की होने जा रही है आलीशान शादी
Mohammad Sahabuddin Daughter Marriage: सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (former MP and mafia Mohammad Sahabuddin) की बेटी हेरा सहाब (Hera Sahab) की आलीशान शादी होने जा रही है;
Mohammad Sahabuddin Daughter Marriage: बिहार के सीवान सीट से पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन की बेटी की सोमवार को हुई शादी में गोरखपुर के बावर्ची के हाथों बने खाने का स्वाद 70 हजार से अधिक मेहमानों ने लिया है। शाही शादी के लिए पकवान बनाने की तैयारी 11 नवम्बर से ही शुरू हो गई थी। सीएम सिटी गोरखपुर के नामी कैटर्स रामबृक्ष गृप्ता ने नानबेज की 12 से अधिक बेराइटी और इससे कहीं अधिक वेज की वेराइटी को बनाया है। पकवान बनाने में लगे 500 से अधिक कारीगरों में ज्यादातर गोरखपुर के हैं।
70 हजार से अधिक लोगों के लिए नानबेज और वेज खाना
सीवान से पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन की बड़ी बेटी डा. हेरा शहाब का सोमवार को निकाह हुआ। सोमवार को ही बेटे ओसामा शहाब का वलीमा यानी रिसेप्शन था। शादी समारोह में 70 हजार से अधिक लोगों के लिए नानबेज और वेज खाने की दर्जनों वेराइटी परोसी गईं। शादी में खाने की तैयारी 11 नवम्बर को ही शुरू हो गई थी। खाना पकाने के लिए 500 से अधिक चूल्हे लगाए गए हैं। स्वादिष्ट खाने के लिए नानवेज पकवान लकड़ी के ही चूल्हे पर बनाया गया। बावर्ची रामबृक्ष गुप्ता ने बताया कि 'नानबेज के लिए 80 कुंतल मुर्गा व मीट, 20 कुंतल मछली, तीन कुंतल बटेर, एक कुंतल झींगा का इंतजाम किया गया। नानबेज के 12 आइटम बने हैं। रोटी की 15 से अधिक वेराइटी बनाई गई। सर्वाधिक मांग लच्छा पराठा, तंदूरी और रूमाली रोटी की रही। वेज खाने में पनीर, मशरूम, आलू गोभी समेत दर्जन भर आइटम बने हैं।' रामबृक्ष बताते हैं कि बड़े-बड़े शादी समारोह में खाना बनाया है। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में खाने का इंतजाम पहली बार हुआ है। खाना बनाने का कितना मेहनताना मिला के सवाल पर रामबृक्ष कहते हैं कि 'प्लेट सिस्टम नहीं था। भुगतान जितना मांगा उतना मिला है।'
दो बस और दस छोटी गाड़ियों से गए कारीगर
70 हजार से अधिक लोगों के पकवान को लेकर गोरखपुर और लखनऊ से 500 से ज्यादा कारीगर सीवान पहुंचे। दो बड़ी बस और 10 छोटी गाड़ियों से सभी कारीगर सीवान पहुंचे। रोटी बनाने वालों को छोड़कर सभी कारीगर 11 नवम्बर को ही पहुंच गए थे। रामबृक्ष बताते हैं कि मसाला चार दिन पहले से ही तैयार किया जा रहा है। प्याज और लहसून काटने के लिए 200 से अधिक मजदूरों को लगाना पड़ा है।
जानें कौन हैं शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब
दिवंगत माफिया डॉन और बिहार के सीवान से राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की आलीशान शादी होने जा रही है। हेरा शहाब सोमवार को डॉ सैयद मोहम्मद शादमान से शादी करेंगी। इस समारोह के नतीजतन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सोमवार को डॉ हेरा शहाब और सैयद मोहम्मद शादमान की शादी में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
दिवंगत शहाबुद्दीन के परिवार ने हेरा शहाब की शादी के अवसर पर बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, बिहार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री जामा खान, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है। इसके अतिरिक्त शाहरूख खान और संजय दत्त को भी निमंत्रण भेजा गया है।
इस शादी समारोह में विशेष तौर पर अक्टूबर में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की शादी के रिसेप्शन का भी आयोजन किया जाएगा। शादी समारोह में शिरकत करने वाले मेहमानों को पटना और गोरखपुर एयरपोर्ट से लग्जरी गाड़ियों में आयोजन स्थल तक ले जाया जाएगा।
जानें कौन हैं हेरा शहाब
दिवंगत सांसद और माफिया सहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब ने हाल ही में एमबीबीएस को पढ़ाई पूरी की है तथा अब एमडी की तैयारी में लगी हैं। हेरा शहाब के होने वाले पति ने भी लखनऊ से एमबीबीएस की डिग्री पूरी की है। अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद अब हेरा सहाब का सपना अपने दिवंगत पिता शहाबुद्दीन के नाम से एक अस्पताल खोलने का है जिसमें बीमार और जरूरतमंदों का सुविधाजनक रूप से इलाज संभव हो सके, इसके मद्देनज़र सीवान ज़िले में अस्पताल निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी है।